लड़की की छत से खींची न्यूड फोटो, फिर किया ब्लैकमेल

लड़की की छत से खींची न्यूड फोटो, फिर किया ब्लैकमेल
X
पानीपत के तहसील कैंप में एक पड़ोसी युवक ने एक लड़की की छत से फोटो खींचकर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। आरोपित ने लड़की से दो बार में कुल 31 हजार रुपये हडप लिए। घर से नगदी चोरी होने पर पिता ने घर में जिक्र किया तो बेटी ने पिता को आपबीती बताई।

पानीपत के तहसील कैंप में एक पड़ोसी युवक ने एक लड़की की छत से फोटो खींचकर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। आरोपित ने लड़की से दो बार में कुल 31 हजार रुपये हडप लिए। घर से नगदी चोरी होने पर पिता ने घर में जिक्र किया तो बेटी ने पिता को आपबीती बताई।

जिसके बाद पिता ने पुलिस को शिकायत दी और आरोपित युवक चिराग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। आरोपित ने पहले लडकी से 15 हजार आठर के बाद 20 हजार की डिमांड की। लडकी ने अपने पिता के रूपये चोरी कर आरोपित को दिए। इधर, केस दर्ज होने के बाद आरोपित युवक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Tags

Next Story