10 माह के बच्चे की पानी की टंकी में डुबो कर हत्या

सोनीपत। गोहाना शहर में फव्वारा चौक के निकट दो मंजिला भवन की छत पर रखी पानी की टंकी में दस माह के बच्चे को डुबो कर उसकी हत्या कर दी गई। जिस समय यह घटना हुई परिजन घर पर ही मौजूद थे और दरवाजे भी बंद थे। करीब डेढ़ घंटा पहले ही मां ने बच्चे को दूध भी पिलाया था। पुलिस ने बच्चे के दादा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या व शव को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया है।
शहर में वार्ड 14 निवासी कश्मीरी लाल व उनके परिजनों ने फव्वारा चौक के निकट बतरा पेंट हाउस के नाम से शोरूम बना रखा है। शोरूम के ऊपर ही रिहायशी मकान है। बुधवार रात को कश्मीरी का बेटा यतिन, पुत्रवधू तान्या व दस माह का पौत्र दैविक अपने कमरे में सो गए। बृहस्पतवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे तान्या ने अपने बेटे दैविक को दूध भी पिलाया और दोबारा सो गए थे। सुबह करीब पांच बजे यतिन की नींद खुली तो बैड पर दैविक नहीं मिला। यतिन ने इस बारे में अपने पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को बताया तो वे हैरान रह गए। परिजनों ने अंदर पूरे मकान को खंगाला लेकिन दैविक नहीं मिला। परिजन बच्चे को तलाशते हुए मकान की छत पर जा पहुंचे। छत पर रखी पानी की टंकी का ढक्कन टूटा मिला।
परिजनों ने जब टंकी के अंदर झांक कर देखा तो दैविक पानी में तैरता मिला। दैविक को गोहाना के नागरिक अस्पताल से गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर शहर थाना के प्रभारी निर्मल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दैविक के परिजनों से भी पूछताछ की। कश्मीरी लाल ने पुलिस को बताया कि किसी ने उसके पौत्र को टंकी के पानी में डूबो कर मार दिया है। कश्मीरी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS