शव यात्रा में लॉकडाउन का उल्लंघन तीन सौ से अधिक लोगों पर केस दर्ज

शव यात्रा में लॉकडाउन का उल्लंघन तीन सौ से अधिक लोगों पर केस दर्ज
X
यमुनानगर पुलिस ने रमन वाल्मीकि की शव यात्रा में शामिल आठ लोगों को नामजद बनाते हुए तीन सौ से अधिक लोगों पर लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना को लेकर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

जिला जेल में संदिग्ध हालत में मौत का शिकार हुए रमन वाल्मीकि की शव यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोगों ने न केवल लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना की, बल्कि पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। पुलिस ने आठ लोगों को नामजद करते हुए तीन सौ अन्य लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने, पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।

रामपुरा चौकी में तैनात एएसआई सतीश कुमार ने शिकायत में बताया कि 25 अप्रैल को चुना भट्टी के रमन बाल्मीकि की जिला जेल में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलते ही कर्मवीर पारचा, रिंकू गगट, पांसरा निवासी दिलीप कंडारा, कैंप निवासी सन्नी लोहट, मुंडा माजरा निवासी सोनी, चुना भट्टी निवासी कांशी, विश्वकर्मा मोहल्ला निवासी टिंकू व विकास नगर निवासी जरनैल सिंह को लेकर शहर के सामान्य अस्पताल में पहुंच गए।

इस दौरान पुलिस ने उन्हें मौके पर भीड़ जमा नहीं करने के लिए रोका तो आरोपितों ने पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार शुरु कर दिया। यही नहीं आरोपितों ने पुलिस को धमकाया कि वह किसी लॉकडाउन को नहीं मानते। इसके बाद आरोपित अस्पताल से रमन के शव को भारी भीड़ के साथ लेकर अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट तक नारेबाजी करते हुए लॉकडाउन की अवहेलना करते रहे। जिनकी वजह से न केवल लॉकडाउन की अवहेलना हुई, बल्कि सरकारी कार्य में भी बाधा पहुंची। पुलिस ने मामले में आठ आरोपितों को नामजद कर 300 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।

Tags

Next Story