डीएफएससी इंस्पेक्टर की आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपी

चंडीगढ़। कुरुक्षेत्र में कार्यरत डीएफएससी इंस्पेक्टर आशीष दांगी के आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। मुख्यमंत्री मनोहर की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में इसका फैसला लिया गया। खुदकुशी मामले में इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हाेने के बाद इसमें नया मोड़ आ गया था। इस वीडियो में आशीष दांगी ने उच्चाधिकारियोंं पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए है। इसके बाद से ही इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग उठने लगी थी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना वायरस से लडऩे के लिए अपने सभी लागू किए गए और भविष्य के कदमों में हरियाणा सरकार के साथ पूर्ण एकजुटता व्यक्त करने हेतु राज्य के वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री मनोहर की अध्यक्षता में दो घंटे चली वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और विधायक अभय चौटाला ने हिस्सा लिया।
गेंहू और सरसों की खरीद को लेकर विचार मंथन
बैठक में बताया गया कि गेहूं और सरसों की खरीद जोरों पर है। कल तक लगभग 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 2.90 लाख मीट्रिक टन से अधिक सरसों की खरीद की जा चुकी है और 52,645 किसानों के खातों में सरसों के लिए लगभग 591 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। इसके अलावा, गेहूं के लिए 700 करोड़ रुपये की राशि भुगतान के लिए आज जारी की जा रही है जो अगले 3-4 दिनों में किसानों के खाते में पहुंच जाएगी।
कड़े प्रतिबंध के फैसले का सभी ने किया समर्थन
झज्जर, सोनीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद की सीमाओं पर दैनिक यात्रा पर कड़े प्रतिबंध लगाने के हाल के निर्णय के लिए पूरा समर्थन मिला। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, कुरुक्षेत्र के एक इंस्पेक्टर की आत्महत्या मामले की जांच को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का भी निर्णय लिया गया। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राजकोषीय संकट के तहत कर्ज लेने में सरकार को कोई संकोच नहीं करना चाहिए। दुष्यंत चौटाला ने सभी से आग्रह किया कि वे छोटे किसानों की चिंताओं को कम करने हेतू मंडियों में गेहूं देरी से लाने के लिए बड़े किसानों को प्रेरित करें, साथ ही उन्होंने 15 मई, 2020 तक 100 प्रतिशत खरीद का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उम्मीद जताई कि अंतर-राज्य आवागमन पर अंकुश लगाने से हरियाणा जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS