मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को इनसेंटिव देने के लिए केंद्र को लिखा पत्र

चंडीगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने किसानों के लिए फसल खरीद को लेकर अहम जानकारी मंगलवार की शाम की दी। उन्होंने एक बार फिर से किसानों से 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर पंजीकरण कराने की अपील की है। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों से नफरत व सौतेला व्यवहार नहीं करें बल्कि उनके साथ में दूरी के साथ में उन्हें सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें।
सीएम ने राज्य के मंत्रीमंडल की ओर से सीएम, राज्यपाल, डिप्टी सीएम मंत्रीसमूह, राज्यमंत्रियों, डिप्टी स्पीकर, स्पीकर, सभी ने 51 करोड़ की राशि फंड में डाल दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में दो हजार से ज्यादा खऱीद केंद्र तैयार है। सीएम ने कहा कि हमने केंद्र को इस संबंध में पत्र लिखकर देरी से फसल लाने वालों को इनसेंटिव देने की अपील की है, हमें उम्मीद है कि केंद्र जल्द ही कोई राहत का एलान करेगा।उन्होंने कहा राशन डिपुओं पर हमने बीपीएल परिवारों के लिए चीनी, तेल औऱ गेंहू आदि बांटने की व्यवस्था की है।
ग्राम पंचायतों और डेरों का भी सीएम ने जताया आभार
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पानीपत, सिरसा महेंद्रगढ जिलों का नाम लेकर कहा कि इन जिलों से काफी पंचायतों ने इस आपातकाल में आगे बढ़कर सेवा करने का हौसला दिखाया है। सीएम ने डेरा सच्चा सौदा सहित सिरसा क्षेत्र के सभी डेरों द्वारा अपने अपने भवन आदि प्रशासन को आफर किए जाने पर स्वागत करते हुए आभार जताया है। सीएम ने पानीपत जिले का उल्लेख करते हुए 2 सौ कुंतल गेंहू दिए जाने पर आभार जताया इसी तरह से कुरुक्षेत्र लाडवा क्षेत्र में 57 ग्राम पंचायतों द्वारा सहयोग दिए जाने पर धन्यवाद किया।प्रदेश में रिलीफ कैंपों में 15 हजार से ज्यादा लोग ठहरे हुए हैं।
गोदामों को फसल के आने तक खाली कर लिया जाएगा
सीएम ने गेंहू और सरसो की फसल आने के पहले पहले गोदामों को खाली कर लिया जाएगा। सीएम ने कहा कि इसके लिए हमने तैयारी कर एफसीआई के अफसरों से चर्चा भी कर ली है। आढ़तियों के माध्यम से किसानों को भुगतान किया जाएगा। गोशालाओं में हो रही परेशानी को लेकर भी कदम उठाए जाने के बारे में कहा कि हम इस दिशा में भी कईं कदम उठा रहे है। नई तूड़ी आने में अभी वक्त लगेगा लेकिन ग्रामीण एरिया में गौशालाओं में भी दिक्कत नही आने देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS