लॉकडाउन का उल्लंघन : भिवानी में दुकान के अंदर बैठाकर खिला रहा था छोले भटूरे, जाने फिर क्या हुआ

भिवानी। लॉकडाउन (Lockdown) के दौर में सोशल मीडिया का साकारात्मक रूप देखने को मिल रहा है। बुधवार को हांसी गेट से घंटाघर की तरफ जाने वाले मार्ग पर बनी एक छोले भटूरे के दुकान पर पर जब सरकार तथा जिला प्रशासन(District administration) की आदेशों की धज्जियां उड़ी तो दुकान संचालक को भारी पड़ गया। दुकान के अंदर बैठाकर छोले भटूरे खिलाने की वीडियो जब सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हुई तथा अधिकारियों के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत दुकान को सील करने के आदेश जारी कर दिए। नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंच कर दुकान को सील करवाया।
हुआ यूं कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई। वीडियो में छोले भटूरे के दुकान के अंदर करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग बैठकर छोले भटृरे खा रहे थे। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर व्हाट्सएप पर वायरल कर दी। जब वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंची तो उन्होंने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को दुकान को सील करने के आदेश दे दिए। इसके लिए टीम का गठन किया गया जिसमें नप के सचिव राजेश मेहता, सफाई निरीक्षक विकास देशवाल, जेई आबिद हुसैन कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा दुकान को सील करने का काम किया। वहीं नगर परिषद द्वारा बुधवार को आधा दर्जन दुकानों के चालान भी काटे गए जो सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे।
नियम अनुसार लगेगा जुर्माना
इस बारे में जब एसडीएम महेश कुमार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि नियमानुसार दुकानदार पर जुर्माना लगाया जाएगा तथा नियम के अनुसार जितने दिन का प्रावधान होगा दुकान को उतने ही दिन बंद रखा जाएगा। उन्होंने शहर के दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार जारी किए गए आदेशों का उल्लंघन ना करे।
यह है नियम
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार तथा जिला प्रशासन की तरफ से रेस्टोरेंट, ढाबे, स्वीट शॉप तथा अन्य शॉप जहां पर खाने का सामान मिलता है उन्हें सिर्फ पैकिंग की सुविधा लोगों को देने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। लेकिन बुधवार को छोले भटूरे शॉप संचालक ने निमयों की अवहेलना करते हुए दुकान के अंदर लोगों को बैठाकर छोले भटूरे खिलाए जिसके चलते उसकी दुकान को सील किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS