Hisar : Containment व बफर जोन में नागरिकों को नहीं आने दी जाए कोई दिक्कत

Hisar : Containment व बफर जोन में नागरिकों को नहीं आने दी जाए कोई दिक्कत
X
हरियाणा के राज्यमंत्री अनूप धानक (Minister of State Anoop Dhanak) ने कंटेनमेंट व बफर जोन में दी जा रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया और उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि वहां पर नागरिकों को खाने-पीने, मेडिकल सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना आने पाए।

हिसार। हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक (Minister of State Anoop Dhanak) ने उकलाना में कोरोना संक्रमित केस पाए जाने के बाद कंटेनमेंट जोन के संबंध में अधिकारियों से फीडबैक(Feedback) लिया। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि जिस क्षेत्र को कोरोना संक्रमित (Corona infected) व्यक्ति मिलने पर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है, वहां पर नागरिकों को खाने-पीने, मेडिकल सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना आने पाए। इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।

राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि कंटेनमेंट एरिया में जरूरी वस्तुओं को लेकर नागरिक प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। नागरिकों को जरूरी वस्तुएं उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी प्रशासन की है और इस कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा जरूरी कदम उठाए जाएं। उन्होंने प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आदेश दिए कि ऐसे कदम उठाए जाएं की कोरोना का संक्रमण आगे न फैले। कंटेनमेंट एरिया को लगातार सैनिटाइज किया जाए तथा लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जाए कि वह अपने घरों में ही रहें और कंटेनमेंट एरिया के नियमों का पालन करें।

राज्यमंत्री अनूप धानक को अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट एरिया को कई बार सैनिटाइज किया जा चुका है तथा जरूरी वस्तुओं के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अधिकारियों ने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र को पुलिस प्रशासन द्वारा सील किया गया है तथा अधिकारी लगातार पूरी गंभीरता के साथ उचित कदम उठा रहे हैं ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।

Tags

Next Story