पलवल में चक्कर खाकर गिरा सफाई कर्मी, मौत

पलवल में चक्कर खाकर गिरा सफाई कर्मी, मौत
X
मृतक के भाई ने कहा, जिन्होंने लापरवाही की है उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

पलवल। रविवार को पलवल नगर परिषद में ठेके पर सफाई का काम करने वाले सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। वह अचानक से चक्कर खाकर गिर गया लोगों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है।

डीएसपी सुनील कादियान ने बताया कि मृतक के भाई दीपक ने पुलिस को दी शिकायत कहा कि उसका भाई 22 वर्षीय मोन्टी नगर परिषद पलवल में ठेके पर सफाई कर्मचारी नियुक्त था। वह शहर में सफाई का काम करता था। रविवार सुबह करीब 9 बजे मोन्टी न्यू कॉलोनी में सफाई कर रहा था। उसी दौरान मोन्टी को अचानक चक्कर आए और वह मुंह के बल जमीन पर गिर पड़ा। साथी कर्मचारियों ने मोन्टी को जमीन पर गिरता देख आनन-फानन में उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया, जहां चिकित्सकों ने मोन्टी को मृत घोषित कर दिया। दीपक का आरोप था कि उसके भाई की मृत्यु से पूर्व जिन्होंने लापरवाही की है उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।


Tags

Next Story