हरियाणा : शहरी इलाकों के हर निकाय में होगा सेप्टिक प्रबंधन, सीएम ने दी मंजूरी

हरियाणा : शहरी इलाकों के हर निकाय में होगा सेप्टिक प्रबंधन, सीएम ने दी मंजूरी
X
हरियाणा को साफ और स्वच्छ रखने के लिए शहरी इलाकों के घरों में बनाए गए सेप्टिक टैंक को खाली करने से लेकर उसे उचित स्थान तक पहुंचाने को लेकर सभी निकाय क्षेत्रों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मंजूरी मिल गई है।

हरियाणा को साफ और स्वच्छ रखने के लिए शहरी इलाकों के घरों में बनाए गए सेप्टिक टैंक को खाली करने से लेकर उसे उचित स्थान तक पहुंचाने को लेकर सभी निकाय क्षेत्रों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मंजूरी मिल गई है।

पिछले काफी समय से घरों के सेप्टिक टैंको से वेस्ट निकालकर किसी खाली जगह में डाल दिया जाता था जिससे बीमारी फैलने का का खतरा रहता था। साथ ही हवा प्रदूषित हो रही थी। ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि अभी तक इसको लेकर कोई नियम नही था।

गुरुग्राम की तरह अब हरियाणा के शहरी इलाकों में सेप्टिक प्रबंधन में पालिका स्तर पर व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति सेप्टिक वेस्ट को खाली स्थानों पर न फेंके।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य के हर शहरी क्षेत्र को सेप्टिक प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्द ही इसे लेकर काम शुरू किया जाएगा और पर्यावरण के प्रदूषण को कम करने की कोशिश की जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story