Charkhi Dadri : सीएमओ पर लगा बिना सैंपल लिए कोरोना पॉजिटिव बताने का आरोप, जांच शुरू

Charkhi Dadri : सीएमओ पर लगा बिना सैंपल लिए कोरोना पॉजिटिव बताने का आरोप, जांच शुरू
X
विवादों में रहने वाले दादरी जिले के सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप शर्मा पर अब ट्रक क्लीनर की काेरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताने का आरोप लगा है। इसी मामले को लेकर मंत्री अनिल विज के पास शिकायत भेजी गई थी। अब स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ. बीएम बागड़ी ने दादरी पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चरखी दादरी। दादरी जिले (Dadri district) में पिछले माह मिले कोरोना संक्रमित मरीज के बाद से ही सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप शर्मा (Civil Surgeon Dr. Pradeep Sharma) पर आरोप लगते रहे हैं। पहले संक्रमित मरीज के सैंपल पूरे नहीं भेजने का आरोप लगा था तो उसके कुछ दिन बाद उपायुक्त की तरफ से सीएमओ को मुख्यालय छोड़ने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उसके बाद गुरुग्राम में सीएमओ पर पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार व सरकारी कामकाज में बाधा डालने का केस दर्ज हुआ। अब सीएमओ पर एक ओर संगीन आरोप लगा है कि उन्होंने झोझू कलां में मिले कोरोना संक्रमित ट्रक चालक के साथी क्लीनर का बिना टेस्ट किए कोरोना पॉजिटिव बताया गया था।

सोशल मीडिया (social media) पर यह खबर तेजी से वायरल हुई थी। उसके बाद सीएमओ डॉ. प्रदीप शर्मा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। एडवोकेट संजीव तक्षक ने गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को दादरी के सीएमओ डॉ. प्रदीप शर्मा के खिलाफ शिकायत भेजी गई थी। शिकायत में सीएमओ पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाया गया था। संजीव तक्षक की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ. बीएम बागड़ी ने शनिवार को दादरी पहुंचकर गहनता से जांच की। उन्होंने सीएमओ व शिकायतकर्ता एडवोकेट संजीव तक्षक से पूछताछ की।

डॉ. बीएम बागड़ी के समक्ष दोनों ने अपना-अपना पक्ष रखा। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब क्लीनर का टेस्ट नहीं हुआ फिर भी उसको कोरोना पॉजिटिव बताया गया। सोशल मीडिया में क्लीनर के कोरोना संक्रमित होने की गलत रिपोर्ट तेजी से वायरल हो गई। लंबी पूछताछ के बाद डॉ. बीएम बागड़ी ने बताया कि विभागीय अधिकारी व शिकायतकर्ताओं के बयान ले लिए गए हैं। शीघ्र ही जांच रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी।

Tags

Next Story