कांग्रेस अध्यक्ष सैलजा ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से की बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष सैलजा ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से की बैठक
X
सैलजा ने बैठक में पार्टी नेताओं के साथ कोरोना महामारी और इसके चलते लगे लॉकडाउन में प्रदेश की जनता को आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की

चंडीगढ़। कांग्रेस अध्यक्ष सैलजा ने मंगलवार को कोरोना महामारी को लेकर हरियाणा कांग्रेस के सांसद, विधायकों, पूर्व प्रदेश अध्यक्षों, लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों व वरिष्ठ नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ली।

कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सीडब्लयूसी मेंबर रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुलदीप बिश्नोई, पूर्व कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फूलचंद मुलाना, पूर्व मंत्री अजय यादव, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायकोंं में आफताब अहमद, बीबी बत्रा, राव दान सिंह, गीता भुक्कल, जगबीर सिंह मलिक, धर्म सिंह छोकर, सुरेंद्र पवार, सुभाष गांगुली, मम्मन खान, मोहम्मद इलियास, शकुंतला खटक, बीएल सैनी, नीरज शर्मा, बलबीर बाल्मीकि, शैली चौधरी, राजेंद्र सिंह जून, शमशेर गोगी, अमित सिहाग, चिरंजीव राव, रेनू बाला, वरुण चौधरी, शीशपाल केहरवाला, बलवीर, जयवीर वाल्मीकि, पूर्व सांसद शादी लाल बत्रा,श्रुति चौधरी, चरणजीत सिंह रोड़ी, डॉ सुशील इंदौरा, पूर्व सीपीएस रामकिशन गुर्जर, जयप्रकाश, बलबीर पाल शाह, वीरेंद्र सिंह राठौर, भव्य बिश्नोई, आशीष दुआ,आईटी टीम के चिराग पटनायक कपिल खेतरपाल, विक्रम दुहन मौजूद रहे।

सैलजा ने बैठक में पार्टी नेताओं के साथ कोरोना महामारी और इसके चलते लगे लॉकडाउन में प्रदेश की जनता को आ रही समस्याओं के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला और ब्लॉक स्तर पर उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी चर्चा की।इस दौरान पार्टी नेताओं ने कुमारी सैलजा को उनके क्षेत्रों में जनता को आ रही समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया। किसानों को फसल कटाई- खरीद में आ रही समस्या का मुद्दा मुख्य रूप से नेताओं ने उठाया। उन्होंने बैठक में प्रदेश कांग्रेस द्वारा जनता की मदद के लिए उठाए जा रहे क़दमों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि हरियाणा कांग्रेस प्रत्येक जिला और ब्लॉक स्तर पर जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचा रही है। हरियाणा कांग्रेस द्वारा 180 ब्लॉकों और 22 जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद हरियाणा सरकार को 6 पत्र लिखे हैं जिनमें कई सुझाव हरियाणा सरकार को उनकी तरफ से दिए गए हैं। जिन में से कई सुझावों पर हरियाणा सरकार ने अमल भी किया है।

Tags

Next Story