COVID-19: रोहतक पीजीआई में कोरोना संक्रमित महिला ने बच्ची को दिया जन्म

रोहतक पीजीआई (Rohtak PGI) में मंगलवार देर रात कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) बहादुरगढ़ निवासी महिला ने ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य है, लेकिन उसका सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट शाम को 7 बजे के बाद आएगी। महिला को कोविड स्पेशल रूम में रखा गया है, जबकि बच्ची नीकू( NICU) में जो विशेष रूप से कोविड से जुड़े बच्चों के लिए तैयार किया गया है। फिलहाल बच्ची को मां (Mother) के पास नहीं रखा गया है, लेकिन मां का दूध उसे पिलाया जा रहा है। जब तक मां की रिपोर्ट निगेटिव (Negative) नहीं आ जाती तब तक बच्ची को उसके पास नहीं भेजा जाएगा।
बता दें कि बहादुगरढ़ के कन्टेनमेंट जॉन में स्वास्य विभाग ने सैंपल लिए तो यहां से 26 साल की महिला जो गर्भवती थी पॉजिटिव पाई गई। 11 मई को उसे पीजीआई के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया। 12 मई को उसे दर्द शुरू हुआ और रात 1 बजकर 48 पर ऑपरेशन के बाद उसने बच्ची को जन्म दिया। जन्म के समय बच्ची का वजन 3 किलो है। यह ऑपरेशन प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. स्मिति नंदा की यूनिट में हुआ। डॉ. समृद्धि, डॉ. ऊषा समेत नर्स और पैरामेडिकल के कुल 9 सदस्यों ने सफल ऑपरेशन किया। वहीं प्रदेश में काेरोना संक्रमित गर्भवती महिला का इस तरह से यह पहला ऑपरेशन है।
वहीं अस्पताल प्रशासन ने जच्चा को वार्ड से ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट करने से पहले व ऑपरेशन के बाद पूरे कॉरिडोर को सील करवा दिया था। इस मार्ग पर किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं आइसोलेशन वार्ड में दो अन्य गर्भवती भी दाखिल हैं।
दोनों को निगरानी में रखा गया
मां और बच्ची दोनों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। दोनों को ही कोविड के विशेष रूम में रखा गया है। बच्ची का सैंपल लिया गया है और रिपोर्ट शाम तक आएगी। अमूमन ऐसे मामलों में अभी तक बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव ही आई है। -डॉ. ओपी कालरा, कुलपति, हेल्थ यूनिवर्सिटी, रोहतक।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS