सुनारिया जेल में बंद आरोपित मिला कोरोना पॉजिटिव

हरिभूमि न्यूज़ रोहतक
जेल में एक बंदी मंगलवार को कोरोनो पॉजिटिव (Corona Virus) मिलने से हड़कंप मच गया। बंदी को उपचार के लिए पीजीआईएमएस भर्ती करवाया गया है। उसे हाल ही में थाना शिवाजी कॉलोनी के मुकदमे में जेल भेजा गया था।
मामले के अनुसार थाना शिवाजी कालोनी पुलिस ने शिमली गांव के युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के तहत 28 मई को केस दर्ज किया था। कोर्ट ने आरोपित को जेल भेजने से पहले उसका कोविड़ टेस्ट करवाने के आदेश दिए थे। पुलिस ने बंदी का टेस्ट करवाने के बाद उसे जेल भेज दिया था। अब उसकी जो रिपोर्ट आई है उसमे वह पॉजिटिव मिला है। इससे पहले जेल भेजा गया चोरी का एक आरोपित भी पॉजिटिव मिल चुका है।
वहीं मंगलवार को जिला में 7 अन्य संक्रमित मरीज मिले है। अकेले गुरूचरणपुरा में एक ही परिवार के 6 सदस्यों को पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा पीजीआईएमएस के प्रसूति विभाग में बियरर संक्रमित मिला है। वार्ड को खाली करवाया जा रहा है। अचानक आए मामलों से स्वास्थ्य विभाग सकते में है।
रोहतक जेल में बनाए जा रहे मास्क: रोहतक जेल में भले ही बंदी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हडकंप की स्थिति बनी हुई है लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रोहतक जेल के कैदी लाखों मास्क बनाकर अभी तक हरियाणा के कई अस्पतालों में भिजवा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS