कोरोना वायरस लॉकडाउन में 45 दिन से बंद थी दुकान, कर्मचारी ने कर ली आत्महत्या

कोरोना वायरस लॉकडाउन में 45 दिन से बंद थी दुकान, कर्मचारी ने कर ली आत्महत्या
X
कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान किला रोड करीबन 45 दिन बंद रहा। इस दौरान रेडीमेंट गारमेंट स्टोर पर काम करने वाले कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ निंगल लिया। उसके परिजन उसे लेकर पीजीआई पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक ने इसी सप्ताह आप्रेशन करवाया था और उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी।

कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान किला रोड करीबन 45 दिन बंद रहा। इस दौरान रेडीमेंट गारमेंट स्टोर पर काम करने वाले कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ निंगल लिया। उसके परिजन उसे लेकर पीजीआई पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक ने इसी सप्ताह आप्रेशन करवाया था और उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी।

मामले के अनुसार, 22 वर्षीय राजेश कुमार गौकर्ण के पास कालोनी में अपने परिवार के साथ रहता है। वह शादीशुदा था। उसका एक बेटा है। वह करीब आठ माह से किला रोड स्थित रेडीमेेंट गारमेंट के स्टोर पर सेल्समैन का काम करता था। लेकिन मार्च में दुुकानें बंद होने के चलते वह घर पर ही रह रहा था। साेमवार को दुकान खुली तो वह ड्यूूटी पर नहीं लौटा।

इसके बाद वह शुक्रवार को दुकान पर आया और दुकानदार महेंद्र को बताया कि उसने सोेमवार को आप्रेशन करवाया है जिसकी वजह से उसेे उठने बैठने में परेशानी है। इसलिए वह चार पांच दिन काम पर नहीं आएगा। दुुकानदार का कहना है कि लॉॅकडाउन के दौरान उन्होंने दो बार उसकी आर्थिक मदद भी की। उन्होंने बताया कि वह आप्रेशन की वजह से परेशान था जिसकी वजह सेे उसने यह कदम उठाया है। पुुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनोें को सौंप दिया।

राजेश के परिजनों ने बताया कि उन्हें किसी से शिकायत नहीं हैै। राजेश ने हाल ही मेें ऑप्रेशन करवाया था जिसके बाद वह और परेशान चल रहा था। इस वजह से उसने जहरीले पदार्थ का सेेवन कर आत्महत्या कर ली। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।

Tags

Next Story