Haryana : रेवाड़ी में कोरोना योद्धा की जमकर पिटाई, घर न आने की चेतावनी

रेवाड़ी। कोरोना (Corona) की दस्तक के बाद जिले में बढ़ते मामलों का साइड इफैक्ट (Side effect) भी सामने आने लगा है। मंगलवार रात पड़ोसियों ने कोरोना के डर से ड्यूटी कर घर गए नागरिक अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड (Security guard) के साथ घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में घायल सिक्योरिटी गार्ड को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस (police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहर के बंजारवाड़ा निवासी सुरेंद्र सिंह जिला नागरिक अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। वह आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी दे रहा है। सुरेद्र की पत्नी ऊषा ने बताया कि मंगलवार देर शाम उसके पति ड्यूटी कर घर आए तथा स्नान करने के बाद खाना खाकर कमरे में टीवी देख रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लोग आए तथा जिले में कोरोना की आने की बात कहकर घर न आने की बात कही। उनके पति ने जब पड़ोसियों की घर न आने की सलाह मानने से इंकार करने पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपितों ने मुझे अंदर धकेलकर उनके पति पर हमला कर घालय कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें रात को ही नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ऊषा ने कहा कि घटना के बाद से उनका परिवार सहमा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायल सिक्योरिटी गार्ड के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS