रेवाड़ी में गैस कटर से ATM काट लाखों रुपये उड़ा ले गए

रेवाड़ी में गैस कटर से ATM काट लाखों रुपये उड़ा ले गए
X
रेवाड़ी में अपराधी बेखौफ होते नजर आ रहे है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि पुलिस के सामने चोरों ने गैस कटर के जरिए SBI ATM मशीन को काटकर लाखों रुपये उड़ा ले गए।

हरियाणा के रेवाड़ी में अपराधी बेखौफ होते नजर आ रहे हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि पुलिस के सामने खुलेआम लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। चोरों ने गैस कटर के जरिए SBI की ATM मशीन को काट कर लगभग 21 लाख रुपये निकाल कर फरार हो गया।

जबकि यह एटीएम पुलिस लाइन के पास ही लगा हुआ था। इसके बावजूद ATM मशीन को उखाड़ कर लाखों रुपये लेकर मौके पर से फरार हो गया। हालांकि यह पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले भी अपराधी बेखौफ होकर आए दिन लूटपाट जैसी घटनाओं को अजांम दे रहा है।

जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से आए दिन लूटपाट जैसी घटना बढ़ती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी पुलिस लाईन के क्वार्टरों में चोरी जैसी घटनाएं हो चुकी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। इसके साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Tags

Next Story