Unlock 1.0 Update : Haryana में रात्रि में नौ बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

Unlock 1.0 Update :  Haryana में रात्रि में नौ बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
X
हरियाणा सरकार (Haryana Government) नें केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार राज्य में अनलॉक-1 लागू करने का फैसला किया है। प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी धार्मिक स्थल और रेस्टोरेंट खोलने का फैसला नहीं लिया गया है।

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज(Anil Vij) ने कहा कि अभी धार्मिक स्थल और रेस्टोरेंट खोलने का फैसला(Decision) नहीं लिया गया है। इस संबंध में अभी एक दो दिनों में सीएम(CM) की अध्यक्षता में दोबारा से बैठक होगी, जिसमें विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देशों के अनुसार रात्रि 9.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक कफ्यू रहेगा और इस दौरान किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं की जा सकेगी।

विज ने दिल्ली सीमा को लेकर कहा कि केंद्र एमएचए की ओर से गाइडलाइन (Guideline) आ जाने के बाद में खोल दिया गया है, अब दिल्ली की ओर से कुछ सख्ती की जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हए अब दिल्ली जाने वालों को ई पास लेकर जाना होगा। विज ने कहा कि वे इस पर कोई सियासी बयानबाजी नहीं करेंगे, बल्कि सभी को अपने राज्य के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए फैसला लेना होगा। विज ने कहा कि अनिवार्य सेवाएं दिल्ली के लिए जारी रहेंगी, दूसरा ईपास लेकर जाने

एनसीआर के जिलों पर रखेंगे कड़ी नजर-विज

हरियाणा के स्वास्थ्यमंत्री विज ने साफ कर दिया है कि अभी भी राज्य सरकारों को केंद्र की ओर से बहुत सारे अधिकार दिए गए हैं। एनसीआर के जिन जिलों में संक्रमण ज्यादा फैल रहा है, इस तरह के जिलों पर विभाग बराबर नजर बनाए हुए हैं। आने वाले समय में जैसे भी हालात होंगे उनको ध्यान में रखकर फैसला ले लिया जाएगा।

गृहमंत्री अनिल विज चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बीती रात कोई सीएम आवास पर हुई बैठक के फैसलों को लेकर दोहराया कि अनलाॅक- वन में कोई आड, इवन, अथवा लेफ्ट राइट वाली बात नही हैं, इसीलिए सभी दुकाने खोल दी जाएंगी।

विज ने कहा कि जिन बाजारों में ज्यादा भीड़ रहती है, उन बाजारों को लेकर कोई भी फैसला संबंधित जिले के उपायुकत द्वारा लिया जाएगा। उन बाजारों में व्यापारी संगठन और प्रतिनिधियों से बातचीत कर सोशल डिस्टेसिंग मेनटेन करने के लिए अपील की जाएगी। सैलून और हलवाई, मैरिज पैलेस आदि कईं विषयों को लेकर पहले वाले नियमों का पालन करना होगा, इस संबंध में जल्द 5 अथवा छह को सीएम की अध्यक्षता में बैठक कर फैसला ले लिया जाएगा।

हेल्थ की भी आएगी एसओपी

हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री विज ने दोहराया कि अभी हेल्थ विभाग केंद्र की ओर से एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी की जाएगी। जिसके आने के बाद ही कईं फैसले लिए जा सकेंगे। विज ने कहा कि इसमें खासतौर पर धार्मिक स्थलों अन्य कुछ अहम विषयों को लेकर दिशा निर्देश जारी होंगे।

रेस्टोरेंट और ढाबों को होम डिलीवरी का आदेश

ढाबों और रेस्टोरेंट की रसोई चलाई जा सकती है। लेकिन उनको नियमों का पालन करते हुए होम डिलीवरी करनी होगी साथ ही हरसूरत में 9 बजे से पहले पहले डिलीवरी हो जाए, यह भी ध्यान रखना होगा।

Tags

Next Story