ठीकरी पहरे पर बैठे ग्रामीणों पर जानलेवा हमला

ठीकरी पहरे पर बैठे ग्रामीणों पर जानलेवा हमला
X
करनाल जिले के बयाना गांव में ठीकरी पहरे पर बैठे ग्रामीणाें ने जब अज्ञात लोगों को गांव में घुसने पर रोका तो उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया।

हरिभूमि न्यूज. करनाल। जिले के इंद्री कस्बे के गांव बयाना में कोरोना को लेकर गांव में ठीकरी पहरा दे रहे ग्रामीणों पर ही कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में छुट्टी पर आया 1 जवान भी घायल हो गया। जवान की ड्यूटी भी गांव वालों ने नाके पर लगा रखी थी।घायलों के करनाल के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार बयाना गांव में ग्रामीणों ने गांव से निकलने वाले सभी रास्तों पर पहरा बैठा रखा है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश ना कर सके। रात को गांव में कुछ बाहरी लोग नाके पर पहुंचे तो युवकों ने उन्हें रोका और इस पर उनपर हमला बोलकर घायल कर दिया गया। अभी तक आरोपिताें की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story