Sonipat: लॉकडाउन के बीच दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी क्रिकेट खेलने पहुंच गए गन्नौर

सोनीपत (गन्नौर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश की जनता से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर रहने की अपील कर रहे हैं वहीं लॉकडाउन (Lockdown) के बीच रविवार को दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी( Manoj Tiwari) ने शेखपुरा यूनिक क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचकर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे क्रिकेट मैच खेला। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू दिया।
स्टेडियम के मालिक अजय गोयल व सनथ जैन के बुलावे पर मनोज तिवारी स्टेडियम में पहुंचे। स्टेडियम में अपने संबोधन के दौरान मनोज तिवारी लोगों से घिरे दिखे और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया।
इस दौरान स्टेडियम में दो टीमों की बीच होने वाले मैच में मनोज तिवारी ने भी खेलने की इच्छा जाहिर की तो टीम में शामिल किया गया। मैच में अपनी टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए मनोज तिवारी ने 9 चौकों व 2 छक्कों की मदद से कुल 67 रन बनाए। जिसके बाद वे कैच आउट हो कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद उनकी टीम ने 20 (टी-20 मैच) ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के लिए गेंदबाजी भी की।
मनोज तिवारी गेंदबाजी में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। उनके तीन ऑवरों में विरोधी टीम ने 40 रन जोड़े। मनोज तिवारी विकेट भी हासिल करने में कामयाब नहीं हुए। लेकिन उनकी टीम ने विरोधी टीम को 208 रनों पर ही समेट दिया। जिस वजह से मनोज तिवारी की टीम मैच जीतने में कामयाब रही। मैच के बाद उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की प्रशंसा की।
नियमों को ध्यान में रख कर खेलना जरूरी: एसडीएम
इस बारे में एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि उपायुक्त द्वारा खेल स्टेडियम खोलने की अनुमति दी दी चुकी है, लेकिन उसके लिए नियम भी बनाए गए हैं। जिनकी अनुपालना की जानी चाहिए। उन्हें मैच के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इस बारे में वह पता करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS