डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला किसानों से बोले, किसने कहा है कि धान बिजाई पर रोक है खेतों में जाकर तैयारी करो

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला किसानों से बोले, किसने कहा है कि धान बिजाई पर रोक है खेतों में जाकर तैयारी करो
X
फतेहाबाद (Fatehabad) में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसानों से कहा- कांग्रेसियों के पीछे लग कर प्रदर्शन रहे हो, किसने कहा धान बिजाई पर रोक है, हमने सिर्फ पंचायत की जमीन पर रोक लगाई है।

फतेहाबाद। मेरा पानी मेरी विरासत योजना के खिलाफ रतिया के सैकड़ों किसानों(Farmers) ने फतेहाबाद के लघु सचिवालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया। किसान अपने ट्रैक्टरों पर सवार होकर फतेहाबाद पहुंचे। किसान जब प्रदर्शन के लिए फतेहाबाद कूच कर रहे थे तो उसी दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) रास्ते में भूना बाईपास पर मिले और उन्होंने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्या जानी।

किसानों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने हरियाणा सरकार की मेरा पानी-मेरी विरासत योजना पर चौकाने वाला बयान दिया। उन्होंने किसानों से कहा कि किसने कहा है कि धान बिजाई पर रोक है। यह रोक सिर्फ पंचायती जमीन पर है। उन्होंने किसानों से कहा कि वे कांग्रेसियों के पीछे लग कर प्रदर्शन न करें। सरकार द्वारा धान बिजाई पर रोक सिर्फ पंचायत की जमीन के लिए है। आप सब जाओ और खेत में धान बिजाई की तैयारी करो।

Tags

Next Story