डीएलएड के परीक्षा परिणाम आज किए जाएंगे घोषित, ऐसे करें चैक

डीएलएड के परीक्षा परिणाम आज किए जाएंगे घोषित, ऐसे करें चैक
X
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित डीएलएड प्रवेश वर्ष 2017 के प्रथम वर्ष (रि-अपीयर-फेल), द्वितीय प्रवेश वर्ष-2017 (रि-अपीयर) परीक्षा जनवरी-2020 एवं डीएलएड प्रवेश वर्ष 2018 (रि-अपीयर) का परिणाम 23 अपै्रल को घोषित किया जाएगा ।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित डीएलएड प्रवेश वर्ष 2017 के प्रथम वर्ष (रि-अपीयर-फेल), द्वितीय प्रवेश वर्ष-2017 (रि-अपीयर) परीक्षा जनवरी-2020 एवं डीएलएड प्रवेश वर्ष 2018 (रि-अपीयर) का परिणाम 23 अपै्रल को घोषित किया जाएगा ।

परीक्षा परिणाम छात्र-अध्यापक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www. bseh.org.in पर देख सकेंगे। यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2017 के प्रथम वर्ष (रि-अपीयर-फेल) परीक्षा की पास प्रतिशतता 05.21 रही है।

इस परीक्षा में कुल 1,324 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें 69 उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार डीएलएड प्रवेश वर्ष 2017 के द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) परीक्षा की पास प्रतिशतता 55.56 रही है। इस परीक्षा में कुल 2,896 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें 1,609 उत्तीर्ण हुए हैं।

इसी प्रकार डीएलएड प्रवेश वर्ष 2018 के प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) परीक्षा की पास प्रतिशतता 33.75 रही है। इस परीक्षा में कुल 7,529 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें 2,541 उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि परीक्षा की संस्थावार परिणाम शीट्स संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी तथा परीक्षा में रि-अपीयर-फेल रहे छात्र-अध्यापकों के आगामी परीक्षा हेतू आवेदन-पत्र भी सम्बन्धित संस्था की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध पैनल के माध्यम से ऑनलाईन भरे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि डीएलएड (रि-अपीयर-फेल) के लिए परीक्षा शुल्क 800 रूपये प्रति विषय है तथा एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर-फेल परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200 रूपये अतिरिक्त होगा व अधिकतम परीक्षा शुल्क दो हजार रूपये प्रति छात्र-अध्यापक होगा।

उन्होंने आगे बताया कि आगामी परीक्षा जुलाई-2020 के लिए रि-अपीयर-फेल रहे छात्र-अध्यापकों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की तिथि बिना विलम्ब शुल्क चार मई से 15 मई 100 रुपये प्रति परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क सहित 16 मई से 22 मई तक 300 रुपये रूपये प्रति परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क सहित 23 मई से 29 मई 2020 तक तथा 1000 रूपये प्रति परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क सहित 30मई से आठ जून तक निर्धारित की गई है।

Tags

Next Story