डॉक्टरों ने डबल वेतन लेने से किया मना

करनाल। हरियाणा सरकार ने Corona से जंग लड़ रहे डाक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ को डबल वेतन देने का ऐलान किया था। लेकिन करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने अपनी सेवा के बदले सरकार से डबल वेतन लेने से इनकार करके एक बार फिर देश के सामने मानवता की मिसाल पेश की है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लिखे पत्र में डाक्टरों ने कहा है कि डाक्टरों को डबल वेतन देने के बजाय इस धनराशि को कोरोना से जंग के लिए मेडिकल उपकरण खरीदने में लगाया जाना चाहिए। अकेले करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कालेज के 30 डॉक्टरों का अतिरिक्त वेतन करीब 50 लाख रुपये प्रतिमाह बनता है। करीब 30 डॉक्टरों ने हस्ताक्षर करके सीएम मनोहर लाल को पत्र भेजा है। जिसमें कहा है कि हमें दोगुना वेतन ना देकर उस धन से मेडिकल कॉलेज के लिए आईसीयू के लिए जरूरी उपकरण खरीदे जाएं ताकि इस महामारी में मरीजों का इलाज और बेहतर तरीके से हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS