मौसम की जानकारीः 6 से 8 अप्रैल के बीच हो सकती है बूंदाबांदी और हल्की बारिश

हरिभूमि न्यूज। हिसार। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि छह अप्रैल से आर्ठ अप्रैल के बीच हरियाणा में कहीं कहीं बादलों के साथ बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है। विश्वविद्यालय ने हरियाणा के किसानों को इस तरह के मौसम को देखते हुए सावधानी बरतने की भी अपील की है। इसके साथ साथ फसल कटाई के समय कोरोना वायरस के बचाव हेते भी सुझाव जारी किए हैं।
मौसम के पूर्वनुमान के साथ साथ कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि किसान फसल कटाई के समय कोराेना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए भी कोई लापरवाही ना बरतें। किसान फसल कटाई के समय पर एक दूसरे से कम से कम तीन मीटर की दूरी बनाकर रखें। इसके साथ ही अपनी दरांती को भी आपस में ना बदलें। समय समय पर किसान भी साबुन से हाथ धोते रहें और मुंह को भी ढांपकर रखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS