यूपी से एंबुलेंस से नशीली दवाओं की हो रही थी तस्करी, हरियाणा पुलिस ने पकड़ीं ये दवाइयां

यूपी से एंबुलेंस से नशीली दवाओं की हो रही थी तस्करी, हरियाणा पुलिस ने पकड़ीं ये दवाइयां
X
उत्तर प्रदेश से एंबुलेंस में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का जखीरा भरकर तस्करी करने जा रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में लेकर उसमें भरी विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की हजारों टेबलेट्स बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अंडर सेक्सन 21बी, 22 बी व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया।

उत्तर प्रदेश से एंबुलेंस में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का जखीरा भरकर तस्करी करने जा रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में लेकर उसमें भरी विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की हजारों टेबलेट्स बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अंडर सेक्सन 21बी, 22 बी व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते जिले की यूपी सीमा के साथ लगती सीमा सील की हुई है। इस दौरान सीमा पर पुलिस का रात दिन कड़ा पहरा है। देर शाम साढ़े आठ बजे के करीब यूपी की ओर से एक एंबुलेंस तेजगति से आती हुई दिखाई दी। जिसे कलानौर के नजदीक सीमा पर तैनात पुलिस के जवानों ने रोक लिया। पुलिस टीम ने एंबुलेंस की जांच की तो उसमें कोई मरीज आदि नहीं होकर दवाइयों के पैकेट भरे थे।

जिन्हें देखकर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित की पहचान सहारनपुर निवासी मोइन अली के रुप में हुई। इस दौरान आरोपित ने बताया कि वह एंबुलेंस में दवाइयां भरकर उन्हें यमुनानगर क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को कब्जे में लेकर उसमें भरी ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड-100

ेएमजी, कलोवीडोल-100एसआर समेत विभिन्न प्रतिबंधित दवाइयों की हजारों टेबलेट्स बरामद की। इस दौरान पुलिस ने ड्रग्स कंट्रोल की टीम को मौके पर बुलाकर दवाइयों की जांच करवाई तो पता चला कि वह सब प्रतिबंधित दवाइयां हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका अदालत से एक दिन का पुलिस रिमांड ले लिया।

पूछताछ में मिलेंगी महत्वपूर्ण जानकारी

मामले की जांच कर रहे सदर थाना पुलिस के एएसआई जय भगवान ने बताया कि आरोपित का एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपित से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

Tags

Next Story