weather: प्रदेश के कई जिलों में धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी से बदला मौसम, चिलचिलाती गर्मी से राहत

weather: प्रदेश के कई जिलों में धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी से बदला मौसम, चिलचिलाती गर्मी से राहत
X
प्रदेश में बीते कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी एवं लू के कहर के बीच बुधवार देर रात से ही मौसम में अचानक हुए बदलाव से साथ ही कई जिलों में धूल भरी आधी के बाद बूंदाबांदी हुई। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 29 से 31 मई तक बारिश की संभावना है।

रेवाड़ी। प्रचंड गर्मी से तपती हरियाणा (Haryana) की धरती पर गुरुवार की सुबह राहत के छींटे पड़े । प्रदेश के कई जिलों में देर रात की मौसम (weather) ने करवट बदल ली थी। रातभर धूलभरी आंधी के बाद सुबह रेवाड़ी के साथ कई जिलों में बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी के कारण लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत की उम्मीद जगी है। वहीं तेज आंधी से कई स्थानों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। मौसम विभाग के अनुसार शाम तक मौसम में फिर बदलाव होगा। 29 से 31 मई तक बारिश की संभावना है।

दरअसल, पूरे प्रदेश में प्रचंड गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार चल रहा है। हिसार में तापमान 48 डिग्री, नारनौल में तो अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री तक पहुंच चुका है। वहीं साथ लगते रेवाड़ी में 46.5 डिग्री तक अधिकतम तापमान मापा जा चुका है। पिछले एक सप्ताह से तप रही धरती पर गुरुवार की सुबह हल्की बूंदों के छींटे गिरे। 23 मई से शुरू हुआ प्रचंड गर्मी का कहर 29 मई तक जारी रह सकता है। हालांकि 29 से 31 मई तक बारिश भी दिखाई गई है। बारिश के बाद ही बढ़ते तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है।

Tags

Next Story