प्रदेश में भूकंप के झटके, रोहतक में था भूकंप का केंद्र

प्रदेश में भूकंप के झटके, रोहतक में था भूकंप का केंद्र
X
हरियाणा के कई शहरों में शुक्रवार को नौ बजकर दस मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जान माल का नुकसान तो प्रदेश में नहीं हुआ है लेकिन इतने बडे झटके पहली बार ही महसूस किए गए हैं।

हरिभूमि न्यूज। रोहतक

हरियाणा के विभिन्न शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जान माल के नुकसान की सूचना तो प्रदेश में कहीं से नहीं मिली है लेकिन झटकों ने लोगों के कलेजे जरूर हिला दिए। भूकंप का केंद्र रोहतक था और इसकी तीव्रता 4.6 थी। भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए।

रोहतक, झज्जर, जींद, सोनीपत, हिसार सहित कई शहरों में भूकंप के ये झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की वजह से कई शहरों में मकानों में दरारें भी आई हैं। ये भूकंप 4.6 ताकत का था और काफी स्पष्ट झटके लोगों को मिले। गलियों में निकले लोग काफी सहमे हुए थे।

Tags

Next Story