शिक्षा विभाग का घर से पढ़ो अभियान, विद्यार्थियों को घर पर उपलब्ध करवाई जाएंगी किताबें

शिक्षा विभाग का घर से पढ़ो अभियान, विद्यार्थियों को घर पर उपलब्ध करवाई जाएंगी किताबें
X
ऑनलाइन व व्हाट्सअप के जरिए विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। सोमवार से शुक्रवार तक सुबह दस से 12 बजे तक दो घंटे कक्षाएं लगेंगी।

रोहतक। Corona को लेकर देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण school बंद हैं। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए शिक्षा विभाग का घर से पढ़ो अभियान मंगलवार से शुरू हो गया है। यह जानकारी डीसी आरएस वर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ Online meeting के दौरान दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को घर पर ही किताबें उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया गया है। स्टेशनरी व अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी परमेश्वरी हुड्डा और सीएमजीजीए दिव्या लोहिता समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

डीसी वर्मा ने बताया कि घर से पढ़ो अभियान के तहत ऑनलाइन व व्हाट्सअप के जरिए विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। सोमवार से शुक्रवार तक सुबह दस से 12 बजे तक दो घंटे कक्षाएं लगेंगी। उन्होंने मुख्य अध्यापकों को निर्देश दिए कि वे अपनी देखरेख में शिक्षकों व अभिभावकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनवाएं। एबीआरसी व एबीआरपी इन ग्रुपों में जुड़ कर रोजाना शिक्षकों से प्रगति रिपोर्ट लेंगे। डीईओ व बीईओ रोजाना अपने अधीनस्थों से प्रगति रिपोर्ट लेंगे। अभिभावकों से अपील है कि निर्धारित समय पर बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करते हुए दैनिक कार्यों की नोटबुक लगवाएं और होमवर्क साझा करें।

प्रदेश सरकार ने एजुसेट चैनल के माध्यम से भी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है। शिक्षा विभाग पहली से बारहवीं कक्षा के करीब 52 लाख विद्यार्थियों को एजुसेट नेटवर्क के माध्यम से लोकल केबल, डीटीएच द्वारा शिक्षित करेगा। ई-लर्निंग के माध्यम से बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। सीएम मनोहर लाल ने इस बारे में केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री को पत्र भी लिखा है। शिक्षा विभाग केबल ऑपरेटरों के जरिए एजुसेट चैनल को अपने केबल नेटवर्क में शामिल कर इसका प्रसारण करवाएगा।

Tags

Next Story