करनाल में लाॅक डाउन के बीच हो रही थी पढ़ाई ,स्कूल सील

करनाल में लाॅक डाउन के बीच हो रही थी पढ़ाई ,स्कूल सील
X
करनाल में लाक डाउन के बीच एक स्कूल में नियमों को ताक पर रखकर बच्चाें को पढ़या जा रहा था इसी दौरान प्रशासन की टीम और पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूल पर छापा मार कर स्कूल को सील कर विभिन्न धाराओं में मुकादमा दर्ज कर मुख्याध्यापिका को गिरफ्तार कर लिया है।

करनाल। कोविड-19 के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को आगामी आदेशों तक बंद किया हुआ है,लेकिन बुधवार को सुभाष गेट स्थित एस बी मिशन स्कूल ने प्रदेश सरकार के नियमों की अवहेलना करते हुए अपने स्कूल को खोला हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर प्रशासन की टीम और पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूल पर छापा मारा गया। छापे के दौरान पाया गया कि स्कूल खुला हुआ था और इसमें 11 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे तथा स्कूल का स्टाफ भी मौके पर मौजूद था। स्कूल ने विभागीय नियमों की अवहेलना की है, जिसके तहत स्कूल को सील कर दिया गया है। वहीं मुख्याध्यापिका के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकादमा दर्ज गिरफ्तार कर लिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र चौधरी ने बताया जिले में कोई भी शिक्षण संस्थान नहीं खुलेगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि अगर किसी भी व्यक्ति को किसी भी शिक्षण संस्थान के खुले होने की सूचना मिलती है तो उसकी तुरंत सूचना जिला प्रशासन को दें ताकि संबंधित संस्थान पर कड़ी कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर प्रदेश सरकार केबल चैनलों के माध्यम से एजुसेट के द्वारा और कईं शिक्षण संस्थानों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। जिससे बच्चों को उनकी कक्षा से संबंधित स्लेबस करवाया जा रहा है। छापे के दौरान डयूटी मजिस्ट्रेट एटीपी अजमेर सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, एसएचओ हरजिन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।


Tags

Next Story