हरियाणा में करोड़ों की अंग्रेजी शराब बरामद, तीन को दबोचा

हरियाणा में करोड़ों की अंग्रेजी शराब बरामद, तीन को दबोचा
X
हरियाणा पुलिस ने डेराबस्सी पंजाब से लाकर दिल्ली में सप्लाई को जा रही शराब से भरे ट्रकों सहित तीन को गिरफ्तार किया है। वहीं इस शराब की कीमत बाजार में लगभग तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।

चंडीगढ। हरियाणा पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए लगभग तीन करोड़ मूल्य की 5200 पेटी अंग्रेजी शराब से भरे ट्रकों सहित तीन को काबू किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मन्जीत सिंह निवासी अजराबार जिला पटियाला, बलिन्द्र सिंह निवासी मुबारकपुर मोहाली व देवेन्द्र सिंह निवासी डेराबस्सी, पंजाब के रूप में हुई है।

उन्होने बताया कि एसटीएफ की टीम अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में जीटी रोड मुरथल की सीमा में मौजूद थी कि इन्हें अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि मुरथल स्थित हंस ढाबा पर शराब से भरे ट्रक खड़े हुये है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने अविलम्ब कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर अलग-अलग ट्रकों से 5200 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। इस घटना का आबकारी अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत थाना मुरथल में अभियोग दर्ज किया गया।

प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस शराब को डेरा बस्सी पंजाब से लाकर दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करना था। इस शराब की कीमत बाजार में लगभग तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से विवेचना जारी है।

Tags

Next Story