Haryana : टिड्डी दल के हमले की आशंका को लेकर बॉर्डर पर किसान और अधिकारी कर रहे निगरानी

राजस्थान टिड्डी (Locust) दल के हमलों के देखते हुए हरियाणा से लगे सीमावर्ती जिलों के लिए अलर्ट(Alert) जारी दिया है। इसके तहत किसान और अधिकारी फसलों की 24 घंटे निगरानी कर रहे है और जहां भी टिड्डी दिखे तत्काल नष्ट किया जा सके। सिरसा जिला से लगते राजस्थान के बॉर्डर पर कृषि विभाग के अधिकारी विशेष तौर पर निगरानी रख रहे हैं। वहां जिले भर के गांवों में भी लाउडस्पीकर के जरिए मुनादी करवा दी गई है। वहीं हरियाणा सरकार ने भी बुधवार को इसके संभावित हमले को देखते हुए अलर्ट जारी कर रखा है।
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ बाबूलाल के मुताबिक अभी तक की हवा के रुख के मुताबिक आगे पीछे हो रही है और सिरसा जिले के ऐलनाबाद से हनुमानगढ़ डिस्ट्रिक्ट में करीब 30 किलोमीटर दूर है। उन्होंने बताया कि विभाग ने सभी पुख्ता प्रबंध कर रखे हैं और सपेरा के भी इंतजाम किए गए हैं अगर सिरसा जिले में टिट्टी की संभावना बनती है तो तुरंत प्रभाव से रोका जा सके। राजस्थान और मध्य प्रदेश में आतंक मचाने के बाद अब टिड्डियों का दल उत्तर प्रदेश पहुंच गया।
जाने कितना नुकसान करतीं हैं
-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ती हैं टिड्डियां
-150 किलोमीटर तक की दूरी नापने में सक्षम एक दिन में
-8 करोड़ के झुंड में टिड्डियां फसलों पर कर सकती हैं हमला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS