इरफान खान ने अपने इस दोस्त को दे दिया था ब्लैंक चेक

इरफान खान ने अपने इस दोस्त को दे दिया था ब्लैंक चेक
X
फिल्म अभिनेता इरफान खान के देहांत से हरियाणा में भी उनके चाहने वालों में शोक की लहर है। अनेक कलाकारों ने उनके साथ अपनी यादें साझा की।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

मंगलवार को इरफान खान से फोन पर बात हुई, वे कह रहे थे कि कुछ अच्छा नहीं लग रहा। इसके बाद बस खुदा हाफिज कहकर फोन रख दिया। मुझे क्या पता था उस खुदा हाफिज का मतलब उसका दुनियां से चले जाने का ईशारा था। उन्हें ज्यादा बोलने की मनाही थी, बुधवार जब उनके देहांत की खबर आई तो एकाएक खुदा हाफिज के वो शब्द मेरे कानों में गूंजने लगे। फिल्म निर्माता व अभिनेता डॉ. राजेश बताते हैं कि इरफान खान का दिया ब्लैंक चैक आज भी उनके पास याद के तौर पर रखा है।

बख्शी कहते हैं कि इरफान और वो काफी अच्छे दोस्त रहे। बीस साल से वे एक दूसरे को जानते और पहचानते थे। इरफान एक अच्छे अभिनेता के साथ-साथ बहुत ही रहम दिल इंसान भी थे। बख्शी कहते हैं कि इरफान जानते थे कि मैं 30 वर्षों से फिजियोथेरेपी व एक्यूप्रेशर द्वारा निशुल्क इलाज करता हूं। जो लोग बहुत गरीब हों उनके आने-जाने का किराया भी देता हूं। इसी बात से प्रभावित होकर उन्होंने मुझे 2009 में एक ब्लैंक चेक देते हुए कहा कि गरीबों की सेवा में मेरा भी कुछ योगदान करो और जितनी मर्जी रकम इस चैक में भर लो। वो चैक ही अब उनकी आखिरी निशानी मेरे पास रह गई है। बक्शी कहते हैं कि वो चैक आज भी उन्होंने लेमिनेशन करवाकर अपने पास रखा हुआ है। डॉ. बक्शी ने कहा कि इरफान खान के देहांत से फिल्म जगत को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई शायद ही कभी हो पायेगी।

हरियाणा के कलाकारों ने भी किया शोक व्यक्त

फिल्म अभिनेता इरफान खान के देहांत से उनके चाहने वालों में निराशा की लहर है। उनकी अदाकारी का हर कोई फैन था। उन्होंने बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में अपने अभिनय से प्रतिभा का लोहा मनवाया। एक ओर जहां पूरा फिल्म जगत उनके निधन से सकते हैं तो वहीं हरियाणा के कलाकारों ने भी उनके निधान पर शोक व्यक्त किया है।

Tags

Next Story