Sonipat : दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Sonipat : दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
X
सोनीपत जिले के नाथूपुर में स्थित दो फैक्ट्रियों गुरुवार तड़के अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियाें ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों फैक्ट्रियों में चावल के थैले बनाने का कार्य होता था।

सोनीपत (Sonipat) जिले में राई औद्योगिक क्षेत्र के नाथूपुर में स्थित दो फैक्ट्रियों में भयानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर आग (fire) बुझाने के पहुंची। वहीं गनीतम रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं फैक्ट्री प्रबंधकों ने लाखों रुपये का नुकसान होने का दावा किया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के करीब तीन बजे आग लगी थी, जिसे बुझाने के लिए रोहतक और पानीपत से भी फायर बिग्रेड बुलाई गई। इन दोनों फैक्ट्रियों में चावल के थैले बनाने का काम होता था। आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हुई थी। आग से उठने वाले काले धुंए के बादल कई किमी दूर से भी देखे जा सकते थे।

वहीं फायर अधिकारी रामपाल व पुलिस सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने के बाद पानीपत और सोनीपत की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसमे कोई भी जान की हानि नहीं हुई है।

Tags

Next Story