रेवाड़ी में व्हाट्सएप ग्रुप धर्म विशेष के खिलाफ की आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर पांच नामजद

रेवाड़ी में व्हाट्सएप ग्रुप धर्म विशेष के खिलाफ की आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर पांच नामजद
X
ऐसे मामलों में इससे पहले भी फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में एक पूर्व सरपंच सहित दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है(

हरिभूमि न्यूज, रेवाड़ी। रामपुरा थाना पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में सिपाही अजीत सिंह की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। ऐसे मामलों में इससे पहले भी फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में एक पूर्व सरपंच सहित दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार एक शिकायत के आधार पर पुलिस टीम गांव हजारीवास पहुंची तथा मौके पर सुनील के मोबाइल में आपत्तिजनक पोस्ट चौधरीवाड़ा निवासी दिनेश को भेजी। दिनेश ने यह पोस्ट बिजली निगम के क्लर्क विक्रम व चौधरीवाड़ा निवासी धर्मेंद्र को भेजी। पुलिस पूछताछ में धर्मेंद्र ने मैसेज विद्यार्थी ग्रुप में भेजने व डिलीट करने तथा फिर हजारीवास निवासी सतीश व नरेश कुमार को भेजने की बात स्वीकार की। पूछताछ में सतीश व नरेश ने स्वीकार किया कि उनके कहने पर ही सुनील ने यह बात व्हाट्सएप पर फैलाई। पुलिस ने सुनील, दिनेश, धमेंद्र सिंह, सतीश व नरेश कुमार के खिलाफ आईटी व 188 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story