Coronavirus : प्रदेश के पांच निजी संस्थानों को कोरोना सैंपल टेस्ट की इजाजत

Coronavirus : प्रदेश के पांच निजी संस्थानों को कोरोना सैंपल टेस्ट की इजाजत
X
रोहतक पीजीआई, ईएसआई हस्पताल फरीदाबाद और मेडिकल कॉलेज खानपुर में इसके इलावा पाँच निजी संस्थानों को भी कोरोना सैंपल टेस्ट की इजाजत दी गई ।

चंडीगढ़। कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से प्रदेशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए हरियाणा सरकार लगातार कदम उठा रही है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश के अंदर तीन सरकारी कोरोना टेस्टिंग सेंटर्स स्थापित किए गए है। रोहतक पीजीआई, ईएसआई हस्पताल फरीदाबाद और मेडिकल कॉलेज खानपुर में इसके इलावा पांच निजी संस्थानों को भी कोरोना सैंपल टेस्ट की इजाजत दी गई है जिनमे से तीन निजी टेस्टिंग सेंटर्स काम कर रहे है। साथ ही उन्होंने बताया कि इन कोरोना टेस्टिंग सेंटर्स में 24 घंटे में 400 सैंपल टेस्ट किए जाते है।

विज ने कहा आने वाले समय मे सरकार पांच कोरोना टेस्टिंग सेंटर्स और प्रदेश में स्थापित करने जा रही है। टेस्टिंग सेंटर्स मेडिकल कॉलेज नल्हर, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल, अग्रोहा (हिसार) मेडिकल कॉलेज, नागरिक हस्पताल पंचकूला एवं रोहतक पाजीआई में एक और कोरोना टेस्टिंग सेन्टर स्थापित की जाएगा।

अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में यह सप्ताह काफी मुश्किल भरा समय है और ऊपर से तब्लीगी जमातियों ने इस महामारी को और भी उग्र रूप दे दिया है। सबसे पहले हम 1526 तब्लीगी जमातियों के सैंपल की रिपोर्ट लेंगे उसके बाद ही प्रदेश की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी।

Tags

Next Story