राजस्थान पुलिस का अधिकारी बन नौकरी लगवाने का दिया झांसा

राजस्थान पुलिस का अधिकारी बन नौकरी लगवाने का दिया झांसा
X
पुलिस की एक टीम द्वारा पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर रुपए ऐंठने के आरोपित को काबू किया है।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर। पुलिस की एक टीम द्वारा पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर रुपए ऐंठने के आरोपित को काबू किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान बन्नी सिंह पुत्र उमेद सिंह निवासी गांव बिठला जिला झज्जर के तौर पर की गई। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए स्थानीय अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जानकारी देते हुए सहायक उप-निरीक्षक संजय ने बताया कि सूबे सिंह निवासी गांव बालघन खुर्द जिला रेवाड़ी ने शिकायत देते हुए बताया था कि कुछ दिन पूर्व उसकी मुलाकात बनी सिंह निवासी गांव बिठला जिला झज्जर से हुई थी। जिसने उसकी बेटी को राजस्थान पुलिस में नौकरी लगवाने की बात कही। उसकी बात पर यकीन करते हुए उसने बनी सिंह को 15000 रुपये दे दिए। लेकिन उसकी बेटी की नौकरी नहीं लगी।

उसे पता चला कि बनी सिंह मातनहेल में आया हुआ है और उसने राजस्थान पुलिस की वर्दी पहन रखी है। शिकायत के आधार पर कार्यवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया। बाद में आरोपित को मातनहेल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के कब्जे से मौका पर राजस्थान पुलिस की बैज लगी वर्दी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपित से पुलिस अफसर होने बारे मौका पर पूछताछ की गई तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। धोखाधड़ी करके रुपए ऐंठने के मामले में आरोपित के खिलाफ कार्यवाई करते हुए स्थानीय अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Tags

Next Story