पीजीआई रोहतक के डॉक्टर की पत्नी कोरोना संक्रमित, दो सफाई कर्मी और एबुलेंस चालक भी चपेट में

पीजीआई रोहतक के डॉक्टर की पत्नी कोरोना संक्रमित, दो सफाई कर्मी और एबुलेंस चालक भी चपेट में
X
पीजीआई में शनिवार को चार कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें पीजीआई के आपातकालीन विभाग में ड्यूटी दे रहे एक डॉक्टर की पत्नी, आइसोलेशन वार्ड-24 में काम करने वाले दो सफाईकर्मी और एक एंबुलेंस का चालक शामिल है।

रोहतक पीजीआई में शनिवार को चार कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें पीजीआई के आपातकालीन विभाग में ड्यूटी दे रहे एक डॉक्टर की पत्नी, आइसोलेशन वार्ड-24 में काम करने वाले दो सफाईकर्मी और एक एंबुलेंस का चालक शामिल है।

एक ही दिन में चार संक्रमित मिलने से पीजीआई में हड़कंप मचा गया है। देर शाम को हेल्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. ओपी कलारा ने आपात बैठक बुलाई और दिशा निर्देश जारी किए। डॉक्टर की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, पॉजिटिव आती है तो इमरजेंसी पर सीधा असर पड़ेगा।

इससे पहले भी पीजीआई केे सी ब्लॉक में ड्यूटी करने वाली सफाईकर्मी पॉजिटिव मिल चुकी है। डॉक्टर की पत्नी का दोबारा सैंपल लिया गया है।

कैंपस में ही रहते हैं

इमरजेंसी में ड्यूटी देने वाले डॉक्टर कैंपस में ही रहते हैं। शुक्रवार को उनकी पत्नी का सैंपल लिया गया था, जो पॉजिटिव आया। इसके बाद डॉक्टर का सैंपल लेकर भी भेज दिया गया है। वार्ड-24 में काम करने वाले दो स्वीपर फिलहाल विश्राम सदन में क्वारंटीन थे। रुड़की निवासी एंबुलेंस चालक भी पॉजिटिव मिला।

हां चार पॉजिटिव मिले हैं

कोविड कंट्रोल रूप के इंचार्ज डा. वरुण अरोड़ा ने बताया कि पीजीआई में चार पॉजिटिव मिले हैं। एक एंबुलेंंस चालक है। चारों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 50 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। कांटेक्ट ट्रेसिंग चल रही है।

Tags

Next Story