Accident : Jind में सड़क हादसों में आईटीबीपी जवान समेत चार की मौत

Accident : Jind में सड़क हादसों में आईटीबीपी जवान समेत चार की मौत
X
जींद जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में आईटीबीपी जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए हैं।

हरिभूमि न्यूज. जींद

जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों(Road accidents) में आईटीबीपी जवान समेत चार लोगों की मौत(Death) हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम (Post mortem) करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामलों की जांच कर रही है। राजा की कोठी के निकट रहने वाला राजेंद्र मिश्रा (31) आईटीबीपी में सिपाही के पद पर अरूणाचल प्रदेश में ड्यूटीरत था और फिलहाल वह अलवर राजस्थान में कमांडों की ट्रेनिंग कर रहा था।

बीती रात वह टैक्सी द्वारा रोहतक से जींद आ रहा था। गांव किनाना के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने टैक्सी को टक्कर मार दी। जिसमें राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल राजेंद्र को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अविवाहित था। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

नील गाय से अनियंत्रित गाड़ी पेड़ से टकराई, चालक की मौत

गांव भागखेड़ा निवासी बिजेंद्र (40) बीती रात कार लेकर गांव गांगोली से गांव की तरफ जा रहा था। गांगोली से निकलते ही अचानक सड़क पर नील गाय आ गई और टक्कर से बचने के फेर में वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पेड़ से जा टकराई। जिसमें बिजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजनों द्वारा उसे सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने बिजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

अनियंत्रित कार ईंटों के चटे से टकराई, दो की मौत, एक गंभीर

प्रेम नगर निवासी संदीप (22) बीती रात मोहल्ले के ही अपने दोस्त कुलदीप (21) के साथ अपने तीसरे साथी गांव मोहल्लखेड़ा निवासी परमजीत को गांव छोडऩे के लिए कार में सवार होकर जा रहे थे। सामान्य अस्पताल नरवाना के निकट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगाए गए ईंटों के चट्टे से जा टकराई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने परमजीत तथा कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। जबकि संदीप के हालात गंभीर देख अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। तीनों युवक अविवाहित हैं।

Tags

Next Story