एमडीयू के डीपीएड और बीपीएड कोर्स को सरकार ने दी मान्यता, ये होगा छात्रों को लाभ

एमडीयू के डीपीएड और बीपीएड कोर्स को सरकार ने दी मान्यता, ये होगा छात्रों को लाभ
X
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एमडीयू अध्यक्ष सन्‍नी नारा ने बताया कि उनके संगठन द्वारा लगातार संघर्ष करने की वजह से एनसीईटी ने मदवि के डीपीएड और बीपीएड कोर्स को मान्यता प्रदान की है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एमडीयू अध्यक्ष सन्‍नी नारा ने बताया कि उनके संगठन द्वारा लगातार संघर्ष करने की वजह से एनसीईटी ने मदवि के डीपीएड और बीपीएड कोर्स को मान्यता प्रदान की है।

नारा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने इसको लेकर प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय मे ज्ञापन सौंपा। जिस पर खेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन कोर्स को दोबारा से आरंभ किया जाएगा।

इसके अलावा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति राजबीर सिंह को बार बार इन कोर्स को शुरू करने के लिए ज्ञापन सौंपा गए। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस कोर्स को दोबारा आरंभ करने के लिए प्रदर्शन भी किया गया। क्योंकि इस कोर्स से बहुत सारे छात्रों को फायदा हो सकता है।

Tags

Next Story