पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा एक साल तक नौकरी नहीं देने के फैसले पर विचार करे सरकार

पूर्व सीएम औऱ नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार के एक साल तक नौकरी नहीं देने के फैसले को लेकर पुनर्विचार करे, यह बेहद ही निराशाजनक खबर है।
हुड्डा ने कहा कि उन्होंने जब हरियाणा सरकार 1 साल तक सरकारी नौकरी नहीं देगी के फैसले के बारे में सुना, उसी समय इस पर आपत्ति की थी। पूर्व सीएम ने दावा किया कि इस तरह के समय में और ज्यादा सरकारी नौकरियों की आवश्यकता है, सरकार किसानों की तरफ ध्यान दें । अभी सरसों की खरीद भी पूरी नहीं हुई और गेहूं की खरीद सरकार जल्द से जल्द मंडियों में पड़ा अनाज उठाएं।
उन्होंने कहा कि उस अनाज के भंडारण की व्यवस्था की जाए। पूर्व सीएम ने कहा कि तीन अप्रैल के बाद पता चलेगा लॉकडाउन बढ़ेगा या रहेगा । लेकिन उसके बाद भी हमें लगातार सामाजिक दूरी बनाकर रखनी होगी, सरकार और डॉक्टर की सलाह पर ही आगे भी चलना होगा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS