निजामुद्दीन मरकज से हरियाणा आए 107 विदेशियों के पासपोर्ट जब्त, केस दर्ज करने की तैयारी

प्रदेश में निजामुद्दीन में मरकज से लौटे जमातियों ने कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा कर दिया है। इनमें विदेशी भी शामिल हैं, जो अलग-अलग जिलों की मस्जिदों व घरों में मौजूद थे। सीएम मनोहर लाल ने गुरुवार को बताया कि विदेश से 107 लोग हरियाणा आए हुए थे। इनके पासपोर्ट जब्त करके, इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
वहीं, निजामुद्दीन से करीब 1277 लोग हरियाणा लौटे हैं, इनकी पहचान की गई है। इनमें से 725 को क्वारंटीन कर दिया गया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में विदेश से करीब 205 जमाती आए हैं। प्रदेश में 15,742 लोगों को निगरानी में रखा गया है। कुल 1102 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 885 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं।
सरकार दर्ज करेगी मामला
दिल्ली की तबलीग ए जमात निजामुद्दीन में शामिल होने के बाद में लाक डाउन के बाद भी हरियाणा पहुंचने वाले विदेशियों पर मामला दर्ज किया जाएगा। गृह मंत्री ने साफ कर दिया है कि इन लोगों ने पर्यटक वीजा लिया हुआ था, जिन्होंने वीजा नियमों की शर्तों को तोड़ने का काम किया है।
पहले इनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है, इनमें से जिनको मेडिकल मदद की जरूरत होगी, उन्हें की जाएगी।जिसके बाद में अगला कदम उठाया जाएगा। विज ने कहा कि राज्य में 927 तबलीग ए जमात के लोग पहुंच गए हैं। इनमें से चार अंबाला में आइसोलेशन में रखे गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS