एक साल में पैसे दोगुने करने का लालच देकर 70 लाख हड़पे

एक साल में पैसे दोगुने करने का लालच देकर 70 लाख हड़पे
X
एक साल में पैसे दोगुने करने का लालच देकर मल्टी पर्पज स्मार्ट वैलेट कोपरेटिव सोसायटी संचालक दंपत्ति ने लोगों ने 70 लाख रुपये हड़प लिए।
हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर। एक साल में पैसे दोगुने करने का लालच देकर मल्टी पर्पज स्मार्ट वैलेट कोपरेटिव सोसायटी संचालक दंपत्ति ने लोगों ने 70 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने पीडि़त महिलाओं की शिकायत पर आरोपित दंपत्ति व सोसायटी में काम करने वाले दो कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में अभी आरोपित फरार हैं।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव ऊंचा चांदना निवासी रीना ने शहर यमुनानगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चोपड़ा गार्डन कालोनी निवासी नीरू चौहान व उसके पति अजय सिंह चौहान ने मल्टी पर्पज स्मार्ट वैलेट कॉप्रेटिव सोसायटी चलाई हुई थी। सोसायटी में दराजपुर निवासी विकास व मनीष भी काम करते थे। यह आरोपित लोगों को एक साल में पैसे दोगुने करने का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते थे। रीना ने बताया कि सितंबर 2016 में उसे दराजपुर निवासी विकास व मनीष मिले। आरोपितों ने उन्हें बताया कि वह मल्टी पर्पज स्मार्ट वैलेट कॉप्रेटिव सोसायटी में काम करते हैं।

उनकी सोसायटी एक साल में पैसे दो गुणा करके वापस करते हैं। इसके लिए सोसायटी में आरडी व एफडी करवानी होती है। वह आरोपितों की बातों में आ गई। उसने सोसायटी में चार लाख रुपये लगा दिए। इसके साथ ही दौलतपुर निवासी सुमन बाला ने 90 हजार रुपये, दौलतपुर निवासी रीना देवी ने दो लाख रुपये, गांव झाड चंदना निवासी जसबीर सिंह ने छह लाख रुपये, गांव सलीमपुरा निवासी रेखा रानी ने डेढ़ लाख रुपये जमा करवा दिए।

इस प्रकार करीब 70 लाख रुपये लोगों ने सोसायटी में जमा करवाए। मगर इसके बाद आरोपित सोसायटी को बंद कर दिया। जब उन्होंने आरोपितों से बात की तो उन्होंने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर उन्होंने आरोपितों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित दंपत्ति व सोसायटी में काम करने वाले दोनों आरोपित युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Tags

Next Story