Fatehabad के भोडी गांव के खेतों में पैमाइश के दौरान मिले ग्रेनेड

Fatehabad के भोडी गांव के खेतों में पैमाइश के दौरान मिले ग्रेनेड
X
फतेहाबाद जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव भोडी में खेत की पैमाइश करते समय दो हैंड ग्रेनेड मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर इस बारे उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया है।

फतेहाबाद। टोहाना क्षेत्र के गांव भोडी में बुधवार को खेत की पैमाइश करते समय एक किसान के खेतों में दो हैंड ग्रेनेड (Grenade) मिले हैं। खेत में हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस(police) टीम मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने दोनों हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर इस बारे उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया है। देखने में हैंड ग्रेनेड काफी पुराने लग रहे हैं और इन पर जंग भी लगी हुई है। अभी जांच की जा रही है कि ये खेत में कैसे पहुंचे। इस मामले में जानकारी देते हुए सदर टोहाना एसएचओ सुरेंद्र कम्बोज ने बताया कि गांव भोंडी में हरपाल का खेत है। बुधवार को पटवारी उसके खेत की पैमाइश करने के लिए गया था।

पैमाइश के दौरान उन्हें दो ग्रेनेड खेत में पड़े दिखे तो सदर टोहाना एसएचओ को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें कब्जे में ले लिए। खेत में ग्रेनेड कहा से आए और उन्हें कौन वहां लाया। इस बात की पुलिस जांच कर रही है। ग्रेनेड काफी पुराने लग रहे है। ग्रेनेड मिलने के बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा गया है, वहीं उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। बम जिंदा है या नहीं, इस बारे ग्रेनेड को जांचने आएगी टीम बताएगी।

Tags

Next Story