सोनीपत : किराना की दुकानें खुलने का समय बदला, अब सुबह 10 बजे से मिलेगा सामान

सोनीपत जिलाधीश डा. अंशज सिंह ने व्यापारिक संगठनों की मांग व आम जनमानस की आवश्यकताओं के दृष्टिगत जिला सोनीपत में किराना की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। उन्होंने अपने आदेशों में कहा है कि प्रात: 10:00 बजे से सांयकाल 05:00 बजे तक किरयाना की दुकानें खुलेंगी।
किंतु कच्चे क्वार्टर को खोलने की अनुमति अभी नहीं दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा है कि दुकान में एक समय में केवल तीन व्यक्ति ही दुकान के अंदर कार्यरत रहेंगे।जिलाधीश डा. सिंह ने कहा कि जिला में सभी किरयाना दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।
इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग, मुख्य जिला सडक़ व अन्य जिला सडक़ों पर स्थित दुकानें भी खोली जा सकती हैं। इनके लिए समय का निर्धारण किया गया है। डेयरी उत्पाद से संबंधित दुकानें प्रात: 06:00 बजे से 11:00 बजे तक खोली जाएंगी।
कृषि दुकानें व गाडिय़ों के शोरूम का समय:जिलाधीश ने कहा कि कृषि कार्यों हेतु खाद, बीज, दवाइयों इत्यादि की दुकानें प्रात: 10:00 बजे से सांयकाल 05:00 बजे तक खोली जा सकती हैं। गाडिय़ों के शोरूम व ऑटोमोबाईल वर्कशॉप खोलने का समय भी प्रात: 10:00 बजे से सांयकाल 05:00 बजे तक खुली रहेंगी।
बड़े शॉपिंग मॉल्स करेंगे होम डिलीवरी:जिलाधीश ने कहा कि बड़े शॉपिंग मॉल्स जैसे कि विशाल मेगापार्ट, ईजी डे, रिलायंस व बिग बाजार इत्यादि को भी खोलने की अनुमति सशर्त प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यह व्यापारिक प्रतिष्ठान काउंटर सर्विस के लिए बंद रहेंगेे।
सिर्फ होम डिलीवरी के माध्यम से ही केवल आवश्यक सामग्री की बिक्री करेंगे। दवाई की दुकानें व पैट्रोल पंप खुलेंगे 24 घंटे:जिलाधीश डा. अंशज सिंह ने कहा कि दवाइयों की दुकानें पहले की भांति 24 घंटे खुली रहेंगी। इसी प्रकार पैट्रोल पंप भी चौबीस घंटे खुले रहेगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS