हरियाणा विधानसभा चुनाव : 90 सीटों के लिए 1168 उम्मीदवारों के बीच होगा दंगल, इन प्रत्याशियों ने छोड़ा मैदान

हरियाणा विधानसभा चुनाव : 90 सीटों के लिए 1168 उम्मीदवारों के बीच होगा दंगल, इन प्रत्याशियों ने छोड़ा मैदान
X
हरियाणा विधानसभा चुनाव : सोमवार को नामांकन वापसी के बाद प्रदेशभर से कुल 1168 प्रत्याशी मैदान में बच गए हैं। राष्ट्रीय पार्टियों को उनके पहले से ही अलॉट चुनाव चिन्ह प्रदान किए गए हैं वहीं निर्दलीय को भी चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए गए हैं। इस बार हमनाम प्रत्याशी उतारने का ट्रेंड भी कम होता नजर आया है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में 90 सीटों के लिए कुल 1168 उम्मीदवारों के बीच दंगल होगा। सोमवार को नामांकन वापसी के बाद प्रदेशभर से कुल 1168 प्रत्याशी मैदान में बच गए हैं। राष्ट्रीय पार्टियों को उनके पहले से ही अलॉट चुनाव चिन्ह प्रदान किए गए हैं वहीं निर्दलीय को भी चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए गए हैं। इस बार हमनाम प्रत्याशी उतारने का ट्रेंड भी कम होता नजर आया है। इक्का दुक्का विधानसभाओं में भी हमनाम प्रत्याशी उतरे हैं।

राज्य की विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा। प्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने बताया कि जिला अंबाला में कुल 36, झज्जर में 58, जिला कैथल में 57, कुरुक्षेत्र में 44, सिरसा में कुल 66, हिसार में 118, यमुनानगर में 46, महेंद्रगढ़ में 45, चरखी दादरी में 27, रेवाड़ी में 41, जींद में 63, पंचकूला में 24, फतेहाबाद में 50, रोहतक में 58, पानीपत में कुल 40, मेवात में 35, सोनीपत में 72, फरीदाबाद में 69, भिवानी में 71, करनाल में 59, गुरुग्राम में 54, पलवल में 35 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं।

ये प्रत्याशी छोड़ गए मैदान

नामांकन वापसी के अंतिम दिन गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल की पत्नी निर्दलीय उम्मीदवार अनीता लूथरा ने नामांकन वापस ले लिया। बेरी में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में बादली से विधायक रहे नरेश शर्मा भाजपा में हुए शामिल हो गए हैं। 2005 और 2009 में नरेश शर्मा विधायक रहे हैं।

जींद के सफीदों विधानसभा क्षेत्र से कर्मवीर सैनी निर्दलीय नामांकन भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वापस ले लिया है। सबसे बड़ा चौंकाने वाला नामांकन वापस अंबाला छावनी में हुआ है। यहां से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी गुरपाल सिंह ने अनिल विज के लिए नामांकन वापस लिया है। इनेलो के गुरपाल सिंह ने भी नामांकन वापस ले लिया है।

रोहतक: अब रोहतक हलके में 14, महम में 21, कलानौर में 13 और किलोई में 10 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। कलानौर से एक और किलोई से दो उम्मीद्वारों ने नामांकन वापस लिया। बसपा के प्रत्याशी अशोक ने किलोई से नामांकन वापस लिया है।

झज्जर: झज्जर हलके से 9, बेरी से 17, बहादुरगढ़ से 17, बादली से 15 उम्मीद्वार अब मैदान में रहेंगे। वहीं बेरी से 2, बहादुरगढ़ से 4 और बादली से 5 लोगों ने अपने नामांकन वापस लिए।

भिवानी: भिवानी हलके से अब 19, लोहारू से 14, तोशाम से 21 और बवानीखेडा से 17 उम्मीदवार चुनाव लडेंगे। अंतिम दिन केवल लोहारू से 2 उम्मीद्वारों ने नाम वापस लिए हैं।

जींद: जींद से 13, जुलाना से 15, नरवाना से 12, उचाना हलके 15 और सफीदों से 8 उम्मीद्वार अब चुनाव के मैदान में रह गए हैं। जींद से 4 और सफीदों से 5 लोगों ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन नाम वापस लिया।

सोनीपत: सोनीपत हलके से 14, गन्नौर से 9, राई से 15, गोहाना से 12, खरखौदा से 11 और बरौदा हलके से कुल 11 प्रत्याशी अब चुनावी ताल ठोक रहे हैं। नामांकन वापसी के अंतिम दिन सोनीपत से 1, गन्नौर से 2, राई से 5, गोहाना से 5, खरखौदा से 4 और बरौदा से 3 ने नामांकन वापस लिए।

कैथल: कैथल हलके से 18, पूंडरी से 12, कलायत से 15, गुहला हलके से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। नामांकन वापसी के अंतिम दिन कैथल से 3, पूंडरी से 3, कलायत से 2 और गुहला से एक ने नामांकन वापस लिया है।

हिसार: हिसार हलके से अब 16, आदमुपर से 15, नारनौंद से 21, नलवा से 15, बरवाला से 11, उकलाना से 15, हांसी से 25 उम्मीद्वार अब चुनाव तक डटे रहेंगे। नामांकन वापसी के दिन हिसार से 2, नारनौंद से 1, नलवा से 2, बरवाला से 3, उकलाना से 2 और हांसी से एक ने नाम वापस लिया।

सिरसा: सिरसा हलके से 18, ऐलनाबाद से 13, डबवाली से 11, रानिया से 16 और कालांवाली से 10 प्रत्याशी मैदान में डटे रहेंगे।

फतेहाबाद: फतेहाबाद हलके से 15, रतिया से 15 और टोहाना से अब 20 प्रत्याशी मैदान में रहेंगे।

कुरुक्षेत्र: थानेसर से 15, लाडवा से 12, शाहबाद से 6, पेहवा से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। नामांकन वापसी के अंतिम दिन 8 ने अपना नाम वापस ले लिया।

यमुनानगर: यमुनानगर में 9, साढौरा में 7, जगाधरी में 8 और रादौर में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं।

दादरी: दादरी हलके में 17 और बाढडा हलके में 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। बाढडा से एक नाम वापस लिया है।

अंबाला: कुल 36 प्रत्याशी मैदान में हैं। नारायणगढ से 12, अंबाला छावनी से 6, अंबाला से 10 और मुलाना से 8 प्रत्याशी मैदान में हैं।

करनाल: कुल 60 प्रत्याशी बचे हैं। नीलोखेडी से 13, इंद्री से 12, करनाल से 10, घरौंडा से 14 और असंध से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। करनाल और असंध से दो दो उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया है।

नारनौल: महेंद्रग्ढ से 15, अटेली से 15, नांगल चौधरी से 8 और नारनौल से अब नौ प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 11 प्रत्याशियों ने नाम वापसी के दिन चुनाव लडने का इरादा त्याग दिया।

पंचकूला: पंचकूला से 14 और कालका से दस प्रत्याशी मैदान में हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story