हरियाणा चुनाव : आज जमा करवाएं हथियार नहीं रद्द हो जाएगा लाइसेंस

विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने लाइसेंस धारकों को 25 सिंतबर तक हथियार जमा करवाने थे। बुधवार को हथियार जमा करवाने का अंतिम है। जिले में करीब 7 हजार लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं। इनमें सैकड़ों लोग ऐेसे भी हैं जो जिले से बाहर सिक्योरिटी गार्ड या गनमैन की नौकरी करते हैं।
सोमवार तक 4 हजार लोगों ने हथियार जमा करवा दिए थे। मंगलवार को भी कुछ लोगों ने हथियार जमा करवाए। करीब 45 हथियार अभी तक जाम हो चुके हैं। लाइसेंस धारक अपने हथियार संबंधित पुलिस स्टेशन या डीलर के पास जमा करवा सकते हैं। ये हथियार 31 अक्टूबर तक जमा रहेंगे। जैसे ही चुनाव प्रक्रिया खत्म होगी।
किसी भी दिन रसीद दिखाकर अपने हथियार वापस ले सकते हैं। बैंक, प्राइवेट बैंक व पेट्रोल पम्पों के सुरक्षा कर्मियों को हथियार जमा करवाने में छूट दी गई है। ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मियों व लोकसेवकों को हथियार जमा नहीं करवाने होंगे। किसी ने आज हथियार जमा नहीं करवाया तो उस पर कार्रवाई करके लाइसेंस रद किया जाएगा।
सीएमओ लिखकर देंगे तभी मिलेगी छुट्टी
खराब स्वास्थ्य का बहाना बनाकर चुनावी ड्यूटी से बचने वाले कर्मचारियों को अब छुट्टी के लिए सीएमओ से पत्र साइन करवाना होगा। अगर स्वास्थ्य संबंधी कारणों के कारण कोई अधिकारी व कर्मचारी प्रमाण पत्र बनवाता है तो उसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रमाणित करवाना होगा।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे 24 अक्टूबर तक मेडिकल आधार पर अवकाश तभी स्वीकृत करें जब इसे अति आवश्यक हो। जिला निर्वाचन अधिकारी आरएस वर्मा ने कहा कि जहां तक संभव हो इस प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी अवकाशों के लिए प्रमाण पत्र केवल मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वयं जारी किया जाए।
नामांकन पत्र दाखिल करवाने छह लोग ही जा सकेंगे
दो दिन बाद यानी 27 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी जो 4 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भी नेताओं को खास बातों का ध्यान रखना होगा। नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशी बनने के इच्छुक नेता के साथ रिटनिंर्ग अधिकारी कार्यालय में पांच लोग ही जा सकेंगे। इससे ज्यादा लोगों पर रोक लगा दी गई है। रिटनिंर्ग अधिकारी कार्यालय के आसपास 100 मीटर के दायरे में 3 से अधिक वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी।
यहां-यहां दाखिल होंगे नामांकन पत्र
रोहतक विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम कार्यालय रोहतक, महम विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम कार्यालय महम, गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम कार्यालय सांपला और कलानौर विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला विकास भवन, रोहतक में नामांकन दाखिल किए जाएंगे।
इतने मतदाता
बता दें कि इस बार रोहतक में कुल 7 लाख 75 हजार 591 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे। 2014 के मुकाबले 73 हजार 810 मतदाता बढे़ हैं। पिछले चुनाव में 701781 मतदाता थे। चार विधानसभा क्षेत्रों रोहतक, महम, गढ़ी-सांपला-किलोई और कलानौर में 411 लोकेशन पर 804 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS