कैप्टन अभिमन्यु ने दी हिसार को दोहरी सौगात, अन्तरराष्ट्रीय उड़ान व जीएसटी को लेकर बनी बात

कैप्टन अभिमन्यु ने दी हिसार को दोहरी सौगात, अन्तरराष्ट्रीय उड़ान व जीएसटी को लेकर बनी बात
X
हरियाणा में इस समय जनता की बल्ले बल्ले हो रही है। एक के बाद एक योजनाओं ने उनकी सहुलियत में खूब इजाफा कर दिया है। इसी कड़ी में हिसार का हवाई अड्डा अब अन्तराष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी चमक बिखेरने जा रहा है।

हरियाणा में इस समय जनता की बल्ले बल्ले हो रही है। एक के बाद एक योजनाओं ने उनकी सहुलियत में खूब इजाफा कर दिया है। इसी कड़ी में हिसार का हवाई अड्डा अब अन्तराष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी चमक बिखेरने जा रहा है।

शनिवार को मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि जल्द ही हिसार एयरपोर्ट से अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जाएंगी। इस बात की जानकारी देते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

वित्तमंत्री ने कहा कि चुनाव की तारीखों का जल्द ही ऐलान होगा, जिस तरह से लक्षण दिख रहे हैं उससे लगता है कि भाजपा 1987 की तरह इसबार भी हरियाणा की जनता भाजपा को रिकॉर्ड बहुमत के साथ विजयी बनाएगी।


कैप्टन अभिमन्यु ने जिले के लोगो को जीएसटी को लेकर आ रही समस्या से निपटने के लिए जल्द ही गठित अपीलेट ट्रिब्यूनल की पीठ स्थापित करने की भी बात कही। इस गठन के बाद हिसार के व्यापारियों को राहत मिलेगी।

विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष भाजपा की लहर से बौखलाया हुआ है। वह अपने खेमें को ही एकजुट नहीं कर पा रहा। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने एकजुट होकर पिछले पांच साल में प्रदेश को एक नई उंचाईयों पर पहुंचाने का काम किया है।

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हमारी सरकार में सिफारिश पर नहीं बल्कि क्वालिटी पर ही युवाओं को नौकरी मिल रही है। साथ ही राजनीति में परिवार वाद को खत्म करने में भी हमारी पार्टी ने सफलता हासिल की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story