हरियाणा में प्रत्याशियों की घोषणा से पहले विधायक ने चेताया, कहा राव इंद्रजीत की अनदेखी पार्टी को पड़ सकती है भारी

हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पायी है। गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत के बेटी को टिकट दिलाने के लिए अड़ जाने पर प्रत्याशियों की घोषणा में देरी हो रही है। अब भाजपा के गुरुग्राम विधायक ने पार्टी को प्रत्याशियों की सूची जारी करने से पहले चेताया है। विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि राव इंद्रजीत की अनदेखी पार्टी को भारी पड़ सकती है।
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सांसद, मंत्री के परिजनों को टिकट नहीं देने का फैसला किया है। लेकिन राव इंद्रजीत बेटी के टिकट के लिए अड़ गए हैं। ऐसे में भाजपा के गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल ने राव इंद्रजीत की बेटी को टिकट दिए जाने का समर्थन किया है। इसको लेकर उमेश अग्रवाल ने सोमवार को दो ट्विट किए हैं। उमेश अग्रवाल ने ट्विट के जरिए कहा है कि राव इंद्रजीत की अनदेखी पार्टी को भारी पड़ सकती है। दक्षिण हरियाणा में भारी नुकसान हो सकता है।
@Rao_InderjitS जी की अनदेखी पार्टी को पड़ सकती है भारी।
— Umesh Aggarwal (@MLAUmesh) September 30, 2019
दक्षिण हरियाणा में हो सकता है भारी नुकसान।@aniljaindr @mlkhattar @subhashbrala @sureshbhattbjp @nstomar
सबका साथ के साथ दिए जाएं टिकट
विधायक उमेश अग्रवाल ने हरियाणा में टिकट वितरण को लेकर भी ट्विट किया है। उमेश अग्रवाल ने ट्विट कर कहा है कि सबका साथ-सबका साथ के तहत टिकटों का वितरण किया जाए।
सबका साथ - सबका विकास - सबका विश्वास!
— Umesh Aggarwal (@MLAUmesh) September 30, 2019
इसी नारे के साथ होना चाहिए टिकटों का वितरण।
योग्यता एवं जनभावनाओं की ना हो अनदेखी।
उन्होंने कहा है कि इसी नारे के साथ टिकटों का वितरण होना चाहिए। योग्यता एवं जनभावनाओं की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। विधायक ने ट्विट कर पार्टी हाइ कमान को टिकट वितरण से पहले नुकसान को लेकर आगाह किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS