Haryana Election: मनोहर लाल खट्टर आज करनाल में दाखिल करेंगे नामांकन पत्र, योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद

Haryana Election: मनोहर लाल खट्टर आज करनाल में दाखिल करेंगे नामांकन पत्र, योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद
X
पीएम मोदी (Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष की मौजूदगी में हरियाणा (Haryana Assembly Election), महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election) के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई गई। इसके बाद सोमवार की शाम 78 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। वहीं अभी 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाना बाकि है।

भाजपा (BJP) ने फैसला किया है कि वह प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव (Election) लड़ने का फैसला किया है। इसके लिए 78 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है। वहीं इस घोषणा के बाद अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। खट्टर करनाल विधानसभा सीट (Karnal Assembly Seat) से पर्चा भरेंगे। खबरों के मुताबिक आज सुबह दस बजे वह अपने समर्थों के साथ करनाल पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी रहेंगे।



बता दें कि रविवार की देर शाम पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष की मौजूदगी में हरियाणा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई। इसके बाद सोमवार की शाम 78 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। वहीं अभी 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाना बाकि है।

जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात ही उम्मीदवारों की सूची जारी होने वाली थी, लेकिन केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बेटी आरती राव की टिकट को लेकर पेंच फंस गया और सूची भी रोक दी गई। राव अपनी बेटी को टिकट दिलाने पर अड़े हुए थे, जबकि पार्टी नेतृत्व बेटा-बेटी को टिकट देने से मना कर चुका है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story