हरियाणा के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा करोड़ों के मालिक, लेकिन नहीं है उनके पास कोई गाड़ी

Haryana Assembly Election: भाजपा (BJP) नेता और प्रदेश शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा (Ram Bilas Sharma) हरियाणा की महेंद्रगढ़ सीट (Mahendragarh Assembly Constituency) ने भाजपा उम्मीदवार (BJP Candidate) हैं। पिछले पांच साल में उनकी संपत्ति में मामूली इजाफा हुआ है। 2.92 करोड़ से बढ़कर उनकी संपत्ति 4 करोड़ के करीब हो गई है।
महेंद्रगढ़ सीट से नामांकन दाखिल करते वक्त शिक्षामंत्री ने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 35 लाख रुपये की खेती योग्य जमीन है। 11 लाख 77 हजार 500 रुपये की बिना खेती योग्य जमीन है। इसके अलावा गुरुग्राम (Gurugram) में उनके पास 3 करोड़ 15 लाख 77 हजार रुपये की रिहायशी जमीन है। नकदी में उनके पास तीन लाख रुपये हैं और 20 ग्राम सोना है।
पत्नी के पास अधिक नगद राशि
रामबिलास शर्मा की पत्नी के पास एक लाख रुपये की नकदी है। उनका बैंक बैलेंस 25 लाख 55 हजार 829 रुपये है। उनके पास भी करोड़ों की जमीन है लेकिन वह खेतीयोग्य नहीं है। इसके अलावा फरीदाबाद में 1.45 करोड़ रुपये की रिहायशी जमीन है। साथ ही उनके पास 5.60 लाख रुपये कीमत का सोना भी है। उनकी पत्नी 2014 में 1.37 करोड़ रूपये की संपत्ति की मालकिन थीं जो कि इस समय 1.45 हो चुकी है।
कर्जदार नहीं हैं शिक्षामंत्री
जहां दूसरे विधायक-मंत्रियों ने कर्ज ले रखा है। वहीं शिक्षामंत्री कर्जदार नहीं हैं। शपथ पत्र के मुताबिक पति-पत्नी दोनों के ऊपर कोई कर्ज नहीं है। वर्ष 2014 में शिक्षामंत्री के पास स्कॉर्पियो गाड़ी थी लेकिन इस समय उनके पास कोई भी गाड़ी नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS