मसूद अजहर के ग्लोबल आंतकी घोषित होने पर खुश सीएम मनोहर लाल खट्टर, बोले- मोदी हैं तो मुमकिन है

मसूद अजहर के ग्लोबल आंतकी घोषित होने पर खुश सीएम मनोहर लाल खट्टर, बोले- मोदी हैं तो मुमकिन है
X
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। सीएम ने कहा कि जब तक देश में पीएम मोदी हैं तब तक देश का भला होना निश्चित है। पीएम देश के बारे में सोचते हैं वह भारत की धरती से आतंकवाद को खत्म करके ही मानेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। सीएम ने कहा कि जब तक देश में पीएम मोदी हैं तब तक देश का भला होना निश्चित है। पीएम देश के बारे में सोचते हैं वह भारत की धरती से आतंकवाद को खत्म करके ही मानेंगे।

पानीपत रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़ के लिए शताब्दी ट्रेन पकड़ने से पू्र्व पत्रकारों से बात करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि आतंकवाद भारत के लिए ही नहीं विश्व के लिए खतरा है। इंसानों का खून बहाने वाले इन आतंकियों को दुनियां में कहीं भी पनाह नहीं मिलनी चाहिए।

सीएम ने मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने पर संतोष जताते हुए कहा कि सभी आतंकियों को चुन चुनकर सहीं अंजाम पर पहुंचाया जाना चाहिए।

चंडीगढ़ रवाना होने से पहले सीएम ने करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया से चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा की। स्टेशन पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से सीएम ने कहा कि कठोर परिश्रम करके इसबार भी हरियाणा में भाजपा का झंडा बुलंद करना है। मुख्यमंत्री के साथ पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा और भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रमोद भी वहां मौजूद थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story